नशे की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, नोएडा एसटीएफ ने दबोचा

Smuggler arrested with large consignment बरेली से नशे की खेप लेकर नोएडा जा रहा था तस्कर। दिल्ली एनसीआर में करता था नशे की खेप की सप्लाई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 12:04 AM (IST)
नशे की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, नोएडा एसटीएफ ने दबोचा
नशे की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, नोएडा एसटीएफ ने दबोचा

मुरादाबाद। दिल्ली एनसीआर में नशे का काला कारोबार करने वाले बरेली के एक युवक को गुरुवार रात करीब आठ बजे नोएडा एसटीएफ ने मुरादाबाद में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित युवक के कब्जे से छह किग्रा गांजा बरामद हुआ है। इसकी बाजार में कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपये बताई जा रही है।

मूंढापांडे थाना प्रभारी नवाब ङ्क्षसह के मुताबिक नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में अर्से से नशे की खेप आने की सूचना एसटीएफ को मिल रही थी। गुरुवार को गोल्डन कलर की कार बरेली से मुरादाबाद की ओर बढ़ते देखी गई। एसटीएफ टीम कार के पीछे लगी। इधर, एसटीएफ ने मूंढापांडे पुलिस को अलर्ट कर दिया। रामपुर- मुरादाबाद की सीमा पर कोसी नदी पार करते ही पुलिस ने कार रोक ली। कार में छिपा कर रखा गया अफीम पुलिस ने कब्जे में ले लिया। चालक की पहचान धर्मेंद्र यादव निवासी ग्राम रामपुरबुजुर्ग थाना भमौरा बरेली के रूप में हुई। एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने वाहन समेत आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

गैस किट में छिपाकर ले जा रहा था अफीम

कार चालक धर्मेंद्र यादव बेहद शातिर और चालाक है। पूछताछ में उसने बताया कि बीते दो वर्ष से वह नशे की खेप ढो रहा है। गैस किट के अंदर छिपाकर रखी गई नशे की खेप उसने बाहर निकाली।

एसटीएफ को सरगना की तलाश

नोएडा एसटीएफ के इंस्पेक्टर सौरभ विक्रम ङ्क्षसह ने बताया कि नशे के कारोबारियों की जड़ें गहरी हैं। धर्मेंद्र सिर्फ अफीम की खेप नोएडा तक पहुंचाता था। वह किन लोगों के इशारे पर यह काम बीते दो वर्ष से कर रहा है, उसकी छानबीन हो रही है। एसटीएफ टीम में इंस्पेक्टर के अलावा कांस्टेबल नितिन, अमरदीप, अंकित शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी