मुख्य अभियंता कार्यालय पर बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों ने की नारेबाजी व धरना दिया Moradabad news

पीएम घोटाले के विरोध में आंदोलन की राह पर चले बिजली कर्मियों ने दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार रखा और मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन किया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 02:29 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 03:15 PM (IST)
मुख्य अभियंता कार्यालय पर बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों ने की नारेबाजी व धरना दिया Moradabad news
मुख्य अभियंता कार्यालय पर बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों ने की नारेबाजी व धरना दिया Moradabad news

मुरादाबाद: पीएम घोटाले के विरोध में आंदोलन की राह पर चले बिजली कर्मियों ने दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार रखा और मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का स्पष्ट कहना था कि जब तक उनका पैसा नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। तयशुदा कार्यक्रम के मंगलवार को दूसरे दिन भी कर्मचारी विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मुख्य अभियंता कार्यालय पर जमा हुए। यहां पर भारी संख्या होने के बाद सभी धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना था कि सरकार को हर हाल में कर्मचारियों के भविष्य निधि का पैसा लौटाना होगा। जिन लोगों को विभाग के बारे में कोई जानकारी नहीं है उनको सरकार ने जिम्मेदार पदों पर बैठा दिया है। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक बिजली कर्मी किसी कीमत पर शांत नहीं बैठेंगे। 

दूसरे दिन भी उपभोक्ताओं के हाथ लगी निराशा

बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रखा। दिन भर कार्य बहिष्कार रखा। इसके चलते कार्यालयों में काम से आने वाले उपभोक्ताओं को मायूसी का सामना करना पड़ा। बिना काम कराए ही वह घरों को वापस लौट गए। पूरे दिन कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। 

chat bot
आपका साथी