पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा, मंदिरों में दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालु

जासं मुरादाबाद बुधवार को शारदीय नवरात्र के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा विधि विधान से की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 02:25 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:25 AM (IST)
पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा, मंदिरों में दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालु
पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा, मंदिरों में दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालु

जासं, मुरादाबाद : बुधवार को शारदीय नवरात्र के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा विधि विधान से की गई। घरों व मंदिरों में पांच दिनों से जल रही अखंड ज्योति के साथ भक्त मां की आराधना कर रहे हैं। मंदिरों में पांचवें दिन सुबह व शाम को श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। वहीं कोरोना के कारण मंदिरों में भीड़ को नियंत्रित करने के इंतजाम किए गए हैं लेकिन, आस्था के कारण भीड़ रोकने के इंतजाम नाकाफी हैं। लालबाग स्थित प्राचीन काली मंदिर में भीड़ सबसे ज्यादा उमड़ रही है। कोई बिना मास्क तो कोई मास्क व सैनिटाइजर के साथ मंदिर में प्रवेश कर रहा है। जागरूक श्रद्धालु दो गज की दूरी बनाकर दर्शन करने को अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं। मंदिरों से भी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एनाउंसमेंट कराया जा रहा है। मनोकामना मंदिर, लाइनपार के माता मंदिर, ऋण मुक्तेश्वर मंदिर समेत शहर के कई मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। स्कंदमाता के प्रति आस्था है कि उनकी साधना आराधना से वात्सल्य और प्रेम की प्राप्ति होती है। मां विचार शक्ति प्रदान करने वाली हैं।

chat bot
आपका साथी