कई महीनों से ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा था पुलिस कर्मी, दबाव बढ़ा तो बनवा ल‍िया फर्जी मेडिकल, मुकदमा दर्ज

फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाकर जमा करने के मामले में डायल 112 में तैनात सिपाही फंस गया है। जब मेडिकल प्रमाण पत्र की जांच कराई गई तो वह फर्जी निकला। सीएमओ कार्यालय से जांच रिपोर्ट आने के बाद सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:17 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:17 AM (IST)
कई महीनों से ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा था पुलिस कर्मी, दबाव बढ़ा तो बनवा ल‍िया फर्जी मेडिकल, मुकदमा दर्ज
223 दिन तक ड्यूटी रहा गैर हाजिर।

मुरादाबाद। फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाकर जमा करने के मामले में डायल 112 में तैनात सिपाही फंस गया है। गोपनीय शिकायत होने पर जब मेडिकल प्रमाण पत्र की जांच कराई गई तो वह फर्जी निकला। सीएमओ कार्यालय से जांच रिपोर्ट आने के बाद सिपाही के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

डायल 112 में तैनात सिपाही जयदीप शर्मा बिना बताए ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा था। इस दौरान वह 223 दिन तक गैरहाजिर रहा। लगातार गैरहाजिर रहने पर कई बार उनको नोटिस जारी किया गया। लेकिन, वह हर बार बीमार होने का हवाला देता रहा। सिपाही के गैरहाजिर होने की जांच एसपी देहात के द्वारा भी की गई। जांच शुरू होते ही फंसने के डर से सिपाही ने फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाकर लगा दिया। लेकिन, सिपाही के खिलाफ गोपनीय शिकायत में चिकित्सीय प्रमाण पत्र फर्जी होने की जानकारी जांच अधिकारियों को दी गई। इस शिकायत का संज्ञान लेकर अफसरों ने सीएमओ कार्यालय से प्रमाण पत्र की जांच कर आख्या मांग ली। सीएमओ कार्यालय ने प्रमाण पत्र फर्जी होना बताया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी सहंसवीर सिंह ने बताया कि सिपाही के खिलाफ तहरीर मिल गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी