Republic Day 2021 : पीटीसी के डीजी बृजराज मीणा को उत्कृष्ट सेवा के लिए सिल्वर मेडल

Republic Day 2021 मुरादाबाद की 23वीं व 24 वीं वाहिनी पीएसी के दो जवानों को भी उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी कर्मयोगियों को सम्मानित करने की योजना है। बृजराज मीणा 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 04:18 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 04:18 PM (IST)
Republic Day 2021 : पीटीसी के डीजी बृजराज मीणा को उत्कृष्ट सेवा के लिए सिल्वर मेडल
पीएसी में तैनात अमरोहा के दो जवानों को मिला सराहनीय सेवा सम्मान।

मुरादाबाद, जेएनएन। Republic Day 2021 :  पुलिस ट्रेनिंग कालेज मुरादाबाद में डीजी के पद पर तैनात बृजराज मीणा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए यूपी के पुलिस महानिदेशक ने प्रसंशा चिह्न के रूप में सिल्वर मेडल देने की घोषणा की है। डीजी के अलावा मुरादाबाद की 23वीं व 24 वीं वाहिनी पीएसी के दो जवानों को भी उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी कर्मयोगियों को सम्मानित करने की योजना है। पुलिस ट्रेनिंग कालेज मुरादाबाद के प्राचार्य बृजराज मीणा वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं। 31 दिसंबर 2012 को वह आइजी पद पर पदोन्नत हुए। एक अक्टूबर 2013 को वह एडीजी बने। एक मार्च 2020 को उन्हें डीजी पद पर पदोन्नति मिली। बीते करीब चार वर्ष से वह पीटीसी का प्राचार्य पद संभाल रहे हैं। मूलरूप से राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले बृजराज मीणा की पहचान एक तेज तर्रार पुलिस अफसर के रूप में रही है। गणतंत्र दिवस के मौके पर डीजीपी का प्रसंशा चिह्न मिलने पर उन्होंने खुशी का इजहार किया। कहा कि हर व्यक्ति को अपनी भूमिका से न्याय करना चाहिए। ईमानदारी, निष्ठा व लगन से किया गया हर काम समाज को न सिर्फ नई दिशा देता है, बल्कि सेवा और समर्पण का उच्च मापदंड भी तय करता है। उधर 23वीं वाहिनी पीएसी में तैनात एचसीपी हवलदार जयपाल सिंह को भी सराहनीय सेवा सम्मान मिला है। वह मूलरूप से अमरोहा के रजबपुर गजरौला के रहने वाले हैं। वर्ष 1982 में पीएसी में भर्ती हुए। जबकि 24वीं वाहिनी पीएसी में हेड कांस्टेबल के रूप में तैनात सुरेश चंद्र त्यागी भी अमरोहा के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र में डिंगरा गांव के रहने वाले हैं। 1982 में वह पीएसी में शामिल हुए। उन्हें सेवाकाल में दूसरी बार सराहनीय सेवा सम्मान मिला है।

chat bot
आपका साथी