बेगमपुरा एक्सप्रेस में बीमार यात्री की मौत, काफी समय से खराब चल रही थी तबीयत

बेगमपुरा एक्सप्रेस में बीमार यात्री की मौत हो गई। जीआरपी ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। रेलवे कंट्रोल रूम ने जीआरपी को सूचना दी कि जम्मूतवी से वाराणसी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस में एक यात्री की मौत हो गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 02:30 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 02:30 PM (IST)
बेगमपुरा एक्सप्रेस में बीमार यात्री की मौत, काफी समय से खराब चल रही थी तबीयत
जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुरादाबाद। बेगमपुरा एक्सप्रेस में बीमार यात्री की मौत हो गई। जीआरपी ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। रेलवे कंट्रोल रूम ने जीआरपी को सूचना दी कि जम्मूतवी से वाराणसी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस में एक यात्री की मौत हो गई है। ट्रेन के मुरादाबाद पहुंचने पर जीआरपी पहुंच गई और शव को स्टेशन पर उतार लिया।

राजनाथ निवासी मालपार थाना नेहनगर जिला आजमगढ़ के साथ उसका बड़ा बेटा सोनू भारद्वाज साथ सफर कर रहा था। सोनू ने बताया कि उसके पिता जालंधर में मजदूरी करते थे। टीबी की बीमारी से पीड़ित थे। चिकित्सक ने जवाब दे दिया था, इसलिए पिता को घर ले जा रहे थे, जिसकी रास्ते में मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी