भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद्भभागवत कथा, यात्रा में जमकर झूमे भक्त

बहजोई में भव्य कलश यात्रा के आयोजन के बाद श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। कलश यात्रा में महिलाएं कलश लेकर श्री कृष्ण राधा का गुणगान करते हुए चल रही थी। श्रद्धालु हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर झूमते गाते हुए चल रहे थे।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 03:30 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 03:30 PM (IST)
भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद्भभागवत कथा, यात्रा में जमकर झूमे भक्त
श्रद्धालु हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर झूमते गाते हुए चल रहे थे।

मुरादाबाद, जेएनएन।  बहजोई में भव्य कलश यात्रा के आयोजन के बाद श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। कलश यात्रा में महिलाएं कलश लेकर श्री कृष्ण राधा का गुणगान करते हुए चल रही थी। श्रद्धालु हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर झूमते गाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा का स्वागत नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर किया।

नगर के हीरा देवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज में शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा में बड़ा मंदिर से कलश यात्रा का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ पदाधिकारियों ने भगवान श्री कृष्ण राधा की पूजा अर्चना कर किया। कलश यात्रा में सबसे आगे महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी का गुणगान करते हुए चल रहे थे। इसके बाद श्रद्धालु भजन कीर्तन कर श्री कृष्ण का जयकारा लगाते हुए जय घोष कर रहे थे। बैंड बाजों की भक्ति धुनों पर युवा थिरकते हुए चल रहे थे। जैसे ही हरे रामा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे की धुन छेड़ी तो कलश यात्रा में मौजूद श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए। कलश यात्रा बड़ा मंदिर से प्रारंभ होकर थाना रोड, सर्राफा बाजार, पुराना बाजार, नारायण टोला सहित विभिन्न मार्गों से निकाली गई। इस दौरान सोमप्रकाश वार्ष्णेय, दिवाकर गुप्ता, हृदेश वार्ष्णेय भकरौली, चेयरमैन रमेश चंद्र बादशाह, आशुतोष वार्ष्णेय, पूर्व चेयरमैन राजेश शंकर राजू, कमल कुमार कमल, विनीत सर्राफ, अतुल सर्राफ, भुवनेश राघव, विकास बजरंगबली, बबीता शर्मा, मीनू वार्ष्णेय, डॉ रश्मि वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी