इंटरनेट मीडिया पर छाया प्रधानी चुनाव का खुमार, जमकर प्रचार कर रहे हैं दावेदार

जिन पोस्टर और बैनर को ग्राम पंचायतों में स्वयं को प्रत्याशी के रूप में दिखाते हुए लगाया जा रहा है तो उनकी ही पीडीएफ कॉपी इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक ट्यूटर और व्हाट्सएप पर शेयर की जा रही है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 08:14 PM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 08:14 PM (IST)
इंटरनेट मीडिया पर छाया प्रधानी चुनाव का खुमार, जमकर प्रचार कर रहे हैं दावेदार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में संभावित प्रत्याशी व उनके समर्थक इंटरनेट मीडिया का भरपूर सहारा ले रहे हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में संभावित प्रत्याशी व उनके समर्थक इंटरनेट मीडिया का भरपूर सहारा ले रहे हैं। जिन पोस्टर और बैनर को ग्राम पंचायतों में स्वयं को प्रत्याशी के रूप में दिखाते हुए लगाया जा रहा है तो उनकी ही पीडीएफ कॉपी इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, ट्यूटर और व्हाट्सएप पर शेयर की जा रही है। कोई खुद को बेहतर बताने में जुटा है, तो कोई मतदाताओं को झांसे में न आने की अपील कर रहा है। कई भावी प्रत्याशी इंटरनेट मीडिया पर ग्रुप बनाकर मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास में लग गए हैं। ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। हालांकि अभी तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन दावेदारों ने अभी से ताकत लगा रखी है। गांवों में त्योहारों की बधाई देते पोस्टर नजर आ रहे है। भावी प्रत्याशी स्वयं को बेहतर बताने में जुटे है और मतदाताओं को झांसे में न आने की बात कह रहा है। इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म पर दावेदारों के द्वारा बेशक ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ ग्रामीणों के बीच रहने का दावा किया जा रहा हो लेकिन मतदाताओं के बीच इन लुभावनी वादों और व्यापक स्तर पर चल रहे प्रचार प्रसार का उतना असर नहीं है, जितना दावेदारों की पूर्व के कार्यों और व्यवहार को लेकर आकलन किया जा रहा है। यही नहीं, कई भावी प्रत्याशी इंटरनेट मीडिया पर इस बार ईमानदार प्रधान चुनने के मैसेज डालकर प्रचार प्रसार में जुटे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बदलते समय के साथ भावी प्रत्याशी इंटरनेट मीडिया का भरपूर सहारा ले रहे हैं। चौपालों में लोगों से उनके मन की बात लेने की होड़ भी लगी है। अब 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव के दौरान ही पता चलेगा कि मतदाताओं ने किस प्रत्याशी पर कितना भरोसा किया है और किसे चुना है। 

chat bot
आपका साथी