मुरादाबाद में बमबाजी करने के मामले में सात आरोपित गिरफ्तार, सात देशी बम किए गए बरामद

मझोला थानाक्षेत्र के बीते पांच जून को छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हुई थी। इस दौरान देशी बम से एक-दूसरे पर हमला किया गया था। घटना में तीन लोग घायल हुए थे। इसमें इंटर के छात्र की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:25 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:25 AM (IST)
मुरादाबाद में बमबाजी करने के मामले में सात आरोपित गिरफ्तार, सात देशी बम किए गए बरामद
पांच जून को मझोला थाना क्षेत्र में छात्रों के गुटों में हुई भी भिड़ंत।

मुरादाबाद, जेएनएन। मझोला थानाक्षेत्र के बीते पांच जून को छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हुई थी। इस दौरान देशी बम से एक-दूसरे पर हमला किया गया था। घटना में तीन लोग घायल हुए थे। इसमें इंटर के एक छात्र की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना में शामिल सात आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से देशी बम के साथ बम बनाने की सामग्री भी बरामद की। सभी को जेल भेज दिया गया है।

एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र के मंडी समिति में पांच जून की शाम दो गुटों में फायरिंग और बमबाजी हुई थी। इस घटना में कोतवाली थाना क्षेत्र के कंजरी सराय निवासी छात्र देव कश्यप गंभीर रूप से घायल हुआ था। दिल्ली में इलाज के दौरान आठ जून की शाम उसकी मौत हो गई थी।  पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम ने घटना के आरोपित शिवा गुप्ता निवासी चंद्र नगर थाना सिविल लाइंस, केशव उर्फ इटैली निवासी एकता काॅलोनी थाना मझोला, अमन ठाकुर निवासी एकता कालोनी थाना मझोला, आदर्श उर्फ अरुण उर्फ डीमैक्स निवासी बसंत विहार काॅलोनी थाना मझोला, अंकित सोनकर निवासी अशोक नगर थाना सिविल लाइंस, दीपक गिरी निवासी एकता काॅलोनी थाना मझोला, आशु सागर निवासी एकता कालोनी पैपटपुरा शिव मंदिर थाना मझोला को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वीनू, देव कश्यप, गोलू सोनकर व हेमंत कश्यप का आपस में इंटरनेट मीडिया पर कमेंट को लेकर विवाद हुआ था। हेमंत कश्यप और शिवा गुप्ता आपस में दोस्त है। हेमंत कश्यप ने शिवा गुप्ता को धमकी दी थी क‍ि वीनू ,देव और गोलू सोनकर को सबक सिखाना है। इसके बाद शिवा गुप्ता ने अपने दोस्त अमन ठाकुर के साथ मिलकर तीनों को सबक सिखाने का प्लान बनाया। पांच जून को घटना वाले दिन सभी बुद्धि विहार में एकत्र हुए। इसके बाद स्कूटी और बाइक से मंडी समिति पहुंचे। वहीं देव कश्यप, वीनू व गोलू सोनकर को घेरकर देशी बम से हमला करके भाग गए। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि देशी बम शिवा गुप्ता ने उपलब्ध कराए थे। वह देशी बम बनाता है। पूर्व में भी बम बनाने के चक्कर में उसका हाथ फट गया था। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने सात देशी बम और बम बनाने की सामग्री बरामद की।

तीन गुटों के 23 युवकों की हुई पहचान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि असामाजिक गतिविधियों में शामिल तीन अलग-अलग गुटों के 23 युवकों की पहचान की गई है। यह सभी शरारती तत्व हैं, और छोटी-मोटी घटनाओं को आए दिन अंजाम देते थे। इन सभी की पहचान हो चुकी है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी