Sero Survey : सीरो सर्वे के लिए चार माह पहले ल‍िए थे लोगों के सैंपल, अब तक नहीं मिल पाई रिपोर्ट

Sero Survey गांव-देहात के लोगों के भी नमूने लिए गए थे। अगस्त में ही सभी नमूने लखनऊ भेज दिए थे। लेकिन विभाग की ओर से चार माह बाद भी रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। लोगों को रिपोर्ट का इंतजार है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:28 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:28 AM (IST)
Sero Survey : सीरो सर्वे के लिए चार माह पहले ल‍िए थे लोगों के सैंपल, अब तक नहीं मिल पाई रिपोर्ट
शहर और गांव में 1356 लोगों की जांच के लिए लिए थे नमूने।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Sero Survey : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने जिले में सीरो सर्वे कराया था। शहर के साथ गांव-देहात के लोगों के भी नमूने लिए गए थे। अगस्त में ही सभी नमूने लखनऊ भेज दिए थे। लेकिन, विभाग की ओर से चार माह बाद भी रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। लोगों को रिपोर्ट का इंतजार है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से अगस्त 2021 को चौमुखा पुल, बर्तन बाजार समेत गांवों में करीब 1356 लोगों के नमूने लिए गए थे। नमूने लेने के दौरान लोगों को बताया गया था कि सभी की प्रतिरोधक क्षमता के बारे में पता चलेगा। चार माह बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट नहीं मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने नमूने लेने के बाद नमूने लखनऊ पैथलैब भेज दिए थे। इसको लेकर अब लोगों ने स्वास्थ्य कर्मचारियों से पूछना शुरू कर दिया है कि सीरो सर्वे की रिपोर्ट कहां हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का तर्क है कि रिपोर्ट दी नहीं गई है। हमारे पास रिपोर्ट आती है तो जानकारी दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर कोरोना के नए वैर‍िएंट को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।

सीरो सर्वे की रिपोर्ट मुरादाबाद को नहीं मिली है। कई बार लखनऊ से जानकारी की जा चुकी है कि रिपोर्ट कब तक मिलेगी। लेकिन, हर बार कह दिया जाता है कि जल्द रिपोर्ट मिल जाएगी। हम लोगों को भी रिपोर्ट का इंतजार है। डा. प्रवीण श्रीवास्तव, जिला सर्विलांस अधिकारी

यह भी पढ़ें :-

Aaj ka Rashifal 29 November 2021 : आज इन राश‍ियों के लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य नहीं रहेगा ठीक, पढ़ें आज का राश‍िफल

UP Assembly Election 2022 का रामपुर से टिकट पाने के लिए सीतापुर जेल तक दौड़ लगा रहे सपा नेता

BSNL News : बिजली गुल होने पर गांव में नहीं गायब होंगे मोबाइल के सिग्नल, भेजे जा रहे पावर बैंक

भोपाल के ईरानी गैंग के शातिर टप्पेबाज ने उड़ाए थे सर्राफ के जेवर, सीसीटीवी फुटेज से नकली पुलिसकर्मी की तलाश

chat bot
आपका साथी