खाते से 3.46 लाख निकालने वाला सचिव निलंबित

जागरण संवाददाता मुरादाबाद जिला विकास अधिकारी गोविद पाठक ने विकास खंड मूंढापांडे के ग्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 09:03 PM (IST)
खाते से 3.46 लाख निकालने वाला सचिव निलंबित
खाते से 3.46 लाख निकालने वाला सचिव निलंबित

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद: जिला विकास अधिकारी गोविद पाठक ने विकास खंड मूंढापांडे के ग्राम पंचायत दौलरा की निधि के खाते से प्रशासक का कार्यकाल खत्म होने के बाद तीन लाख 46 हजार 875 रुपये निकालने वाले सचिव दयाराम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। हालांकि इसके लिए तत्कालीन एडीओ पंचायत और डीपीएम की जिम्मेदारी भी बनती हैं। कार्यकाल खत्म होने के बाद डोंगल इन्हीं दोनों अधिकारियों की इच्छा से खुला होगा। विभागीय जांच ठाकुरद्वारा बीडीओ को सौंपी गई है। इन दोनों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है।

प्रशासकों के कार्यकाल में ग्राम निधि के खातों से अनाप-शनाप पैसा निकालकर खर्च कर दिया गया है। मूंढापांडे ब्लाक में तो दौलरा गांव से सचिव ने सारे नियमों को दरकिनार करके प्रशासक का कार्यकाल खत्म होने के बाद तीन लाख 46 हजार 875 रुपये ग्राम निधि के खाते से निकालकर खर्च कर दिए। 27 मई को ग्राम पंचायत का गठन हो गया था लेकिन, दौलरा गांव के सचिव दयाराम सिंह ने आठ जून को धनराशि निकाली है। जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि उन्होंने पद का दुरुपयोग किया है। इसलिए जिला विकास अधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में दयाराम सिंह को जीवन निर्वाह की धनराशि अ‌र्द्ध औसत वेतन पर देय अवकाश के बराबर होगी। जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि महंगाई भत्ता आदि ऐसे अवकाश पर देय है, अनुमन्य होगा। लेकिन, जीवन निर्वाह भत्ते के साथ कोई भत्ता देय नहीं होगा। सचिव को विकास खंड मुरादाबाद से संबद्ध कर दिया है। मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन ने बताया कि तत्कालीन एडीओ पंचायत चंद्रपाल सिंह और डीपीएम की भी इसके लिए जिम्मेदारी बनती है। प्रशासकों का कार्यकाल खत्म होने के बाद डोंगल खुल कैसे गया। किसने किसके कहने पर डोंगल खोला। इसकी भी जांच कराकर कार्रवाई कराएंगे। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी