मुरादाबाद के कुलदीप हत्याकांड में तीसरे आरोपित की तलाश, उत्तराखंड में पुलिस ने की छापेमारी

स्पेयर पार्ट्स व्यापारी कुलदीप गुप्ता का अपहरण कर फिरौती लेकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि तीसरे हत्यारोपित की तलाश में पुलिस की टीम ने उत्तराखंड में छापेमारी की।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 02:55 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 02:55 PM (IST)
मुरादाबाद के कुलदीप हत्याकांड में तीसरे आरोपित की तलाश, उत्तराखंड में पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस की टीम ने उत्तराखंड के कई जनपदों छापेमारी की।

मुरादाबाद, जेएनएन। पाकबड़ा थाना क्षेत्र से स्पेयर पार्ट्स व्यापारी कुलदीप गुप्ता का अपहरण कर फिरौती लेकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि तीसरे हत्यारोपित की तलाश में पुलिस की टीम ने उत्तराखंड के कई जनपदों में छापेमारी की।

पाकबड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार का बाजार निवासी कुलदीप गुप्ता की डींगरपुर रोड पर स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। बीते शुक्रवार को कारोबारी को बहाने से बुलाकर अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई थी। आरोपितों ने शव को बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र गंगाधरपुर गांव में सड़क किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में चाऊ की बस्ती निवासी नंद किशोर उर्फ नंदू और सिविल लाइंस के काजीपुरा निवासी कर्मवीर उर्फ भोलू को गिरफ्तार किया था। जबकि वारदात में शामिल तीसरा आरोपित एम्बुलेंस चालक रनवीर उर्फ नन्हे अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। वहीं पुलिस को सूचना मिली की आरोपित रनवीर उत्तराखंड के काशीपुर में स्थित अपनी ससुराल में है। सूचना के बाद पाकबड़ा थाने की टीम ने काशीपुर पहुंचकर दबिश दी थी, लेकिन आरोपित नहीं मिला। हालांक‍ि आरोप‍ित को पकड़ने के ल‍िए पुलिस ने पूरी तरह से जाल ब‍िछा रखा है। उम्‍मीद जताई जा रही है क‍ि जल्‍द ही उसे पकड़ ल‍िया जाएगा। पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है।  एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि आरोपित एंबुलेंस चालक की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, जल्द ही गिरफ्तार तीसरे आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :-

UP Police : स्मैक तस्कर के भतीजी की शादी में बीयर की बोतल लेकर डीजे पर नाचे दारोगा, वीड‍ियो वायरल होने के बाद मुकदमा

Moradabad coronavirus news : ज‍िले में 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, महिला की मौत

Today Horoscope : आज तनाव और समस्याओं से पा सकते हैं छुटकारा, जान‍िए कैसा रहेगा आपका द‍िन 

chat bot
आपका साथी