केंद्रीय पुलिस चिकित्सालय में सुबह 10 बजे होगी कुष्ठ रोगियों की स्क्रीनिंग, आज के प्रमुख आयोजनों पर एक नजर

आज भी शहर में कई कार्यक्रम आयोज‍ित क‍िए जाएंगे। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्य आज मांगों को लेकर अपना व‍िरोध जताएंगे। वहं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत आज श‍िव‍िर भी लगाया जाएगा। इस दौरान नए मतदाता भी बनाए जाएंगे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:04 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:04 AM (IST)
केंद्रीय पुलिस चिकित्सालय में सुबह 10 बजे होगी कुष्ठ रोगियों की स्क्रीनिंग, आज के प्रमुख आयोजनों पर एक नजर
पांच हजार पदों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Today in City 05 December : केंद्रीय पुलिस चिकित्सालय में कुष्ठ रोगियों की स्क्रीनिंग होगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए शहर के व‍िभ‍िन्‍न केंद्रों पर रोजाना की तरह टीकाकरण क‍िया जाएगा। मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर की ओर से टूर्नामेंट का आयोजन क‍िया जाएगा।

विरोध : डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्य काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे सुबह 8:00 बजे से।

टीकाकरण : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी एवं निजी अस्पतालों में टीकाकरण सुबह 10:00 बजे।

स्क्रीनिंग : केंद्रीय पुलिस चिकित्सालय में कुष्ठ रोगियों की स्क्रीनिंग सुबह 10:00 बजे।

टूर्नामेंट : मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर की ओर से फ्रेंडली क्रिकेट टूर्नामेंट नर्सिंग कालेज मैदान में सुबह 10:30 बजे।

अभिनंदन : एकता द्वार के नजदीक सेनानी भवन में क्रांतिकारी-सेनानियों के परिवारों का नगर विधायक द्वारा अभिनंदन सुबह 11:00 बजे। 

बैठक : राष्ट्रीय अति पिछड़ा महासंघ की बैठक आंबेडकर सिविल लाइन में सुबह 11:00 बजे।

शिविर : भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता एवं नवमतदाता पंजीकरण शिविर कटघर उड़पुरा में दोपहर 12:00 बजे।

लोकार्पण :  दयानंद आर्य कन्या डिग्री कालेज में कारवां पुस्तक का लोकार्पण दोपहर 2:00 बजे।

रोजगार मेले के लिए पंजीकरण कराएं : मिशन रोजगार अभियान के तहत क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मुरादाबाद की ओर से राजकीय पालिटेक्निक कांठ रोड मुरादाबाद में नौ दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला सेवा योजन अधिकारी ने बताया कि इस मेले में 40 प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा पांच हजार पदों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए आठ दिसंबर तक सेवायोजन के पोर्टल sevayojan.up.nic.in पर अपनी योग्यतानुसार पंजीकरण कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :-

किसी लायक नहीं है, इसलिए कुर्सी पर बैठा है, इतना कहते ही ब‍िगड़ गया दीक्षा समारोह का माहौल

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में सीबीआइ के छापे के बाद मुख्यालय का बड़ा फैसला, अब क्षेत्रीय प्रबंधक स्वीकृत करेंगे ऋण

गुप्‍तांग में हवा भरने से चली गई थी युवक की जान, पुलिस की चार्जशीट पर खड़े होने लगे सवाल, घटना के पीेछे बड़ी साज‍िश

chat bot
आपका साथी