पंचायत चुनाव के चलते अवकाश के दिन भी खुलेंगे स्कूल, अधिकारी करेंगे निरीक्षण

जनपद मे त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2021 को सकुशल संपन्न कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने भी अपनी कवायद शुरू कर दी है इसको लेकर अवकाश के दिन भी विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 07:27 PM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 07:27 PM (IST)
पंचायत चुनाव के चलते अवकाश के दिन भी खुलेंगे स्कूल, अधिकारी करेंगे निरीक्षण
पंचायत चुनाव को लेकर होने वाले मतदान को लेकर स्कूल में बनाए जाने वाले बूथों का नामित मजिस्ट्रेट निरीक्षण करेंगे।

मुरादाबाद, जेएनएन। जनपद मे त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2021 को सकुशल संपन्न कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने भी अपनी कवायद शुरू कर दी है, इसको लेकर अवकाश के दिन भी विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे। पंचायत चुनाव को लेकर होने वाले मतदान को लेकर स्कूल में बनाए जाने वाले बूथों का नामित मजिस्ट्रेट निरीक्षण करेंगे, जिसको लेकर बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। संभल के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2021 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नामित समस्त मजिस्ट्रेट द्वारा पोलिंग बूथों के निरीक्षण के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा आदेशित किया गया है कि सुबह नौ बजे समस्त परिषदीय विद्यालय खोले जाएं । अध्यापकों द्वारा उपस्थिति होकर अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाए, जिससे पोलिंग बूथ पर यदि कोई कमी है तो उसको ठीक कराया जा सके।

chat bot
आपका साथी