मुरादाबाद में गोशाला और सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की सुरक्षा के लिए बनी योजना, जानिये क्‍या है ये

मुख्यमंत्री की प्राथिमकता में कान्हा गोशाला का संचालन सही ढंग से होने के लिए सुरक्षा गार्ड रखे जा रहे हैं। जिससे गोवंशीय पशुओं के अलावा वहां चारा दूध समेत अन्य सामान की देखरेख सुरक्षा गार्ड करेंगे। दो शिफ्ट में इनकी तैनाती की जाएगी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 09:03 AM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 09:03 AM (IST)
मुरादाबाद में गोशाला और सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की सुरक्षा के लिए बनी योजना, जानिये क्‍या है ये
रामपुर रोड स्थित सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट पर कई बार चोरी हो चुकी है।

मुरादाबाद, जेएनएन। नगर निगम के सालिड वेस्ट मैनेजमेंट और कान्हा गोशाला में सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाएगी। इसको लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण पीटीसी प्रांगण में शुरू हो गया है। आउट सोर्सिंग पर 17 सुरक्षा गार्ड रखे जाएंगे। इसके लिए 18 से 30 साल की उम्र के युवाओं का चयन किया गया है। जनवरी में इनकी तैनाती की जानी है। मुख्यमंत्री की प्राथिमकता में कान्हा गोशाला का संचालन सही ढंग से होने के लिए सुरक्षा गार्ड रखे जा रहे हैं। जिससे गोवंशीय पशुओं के अलावा वहां चारा, दूध समेत अन्य सामान की देखरेख सुरक्षा गार्ड करेंगे। दो शिफ्ट में इनकी तैनाती की जाएगी। रामपुर रोड स्थित सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट पर कई बार चोरी हो चुकी है। इसको देखते हुए सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जा रही है। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में सैल्यूट मारना, दाएं, बाएं व पीछे मुड़ने के टिप्स दिए गए। सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में कई माह पूर्व डीजल से भरा ड्रम झाड़ियों में दुबका मिला था। चाहरदीवारी कूदकर कई बार असमाजिक तत्व नुकसान पहुंचा चुके हैं। इस पर नजर रखने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात करने का निर्णय लिया गया है। नगर निगम में 16 प्रवर्तन दल की टीम पहले से है। यह टीम सेवानिवृत सेना के जवानों की है। यह टीम अतिक्रमण हटवाने में सहयोग करते आ रहे हैं। सहायक नगर आयुक्त गंभीर सिंह ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण के बाद इनको ड्रेस उपलब्ध कराई जाएगी। आउट सोर्सिंग पर इनकी तैनाती की जाएगी। गोशाला व ट्रंचिंग ग्राउंड पर रात में कई बार असमाजिक तत्व घुस चुके हैं। जनवरी में इनको दोनों जगह तैनात कर दिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी