सतीश कुमार मनरेगा कर्मचारी महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष बने

मुरादाबाद जेएनएन मूंढापाडे ब्लाक सभागार में गुरुवार को ग्राम रोजगार सेवक संघ कीएक बैठक का अयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:42 PM (IST)
सतीश कुमार मनरेगा कर्मचारी महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष बने
सतीश कुमार मनरेगा कर्मचारी महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष बने

मुरादाबाद, जेएनएन : मूंढापाडे ब्लाक सभागार में गुरुवार को ग्राम रोजगार सेवक संघ कीएक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मनरेगा कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह ने जिलाध्यक्ष आनंद पाल सिंह की संस्तुति के बाद सतीश कुमार को ब्लाक अध्यक्ष मनोनित किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा बहुत कम मानदेय में रोजगार सेवक ग्राम पंचायतों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। सरकार को भी सोचना चाहिए कि इस महंगाई के समय मे रोजगार सेवकों को अपना परिवार का खर्च चलाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को रोजगार सेवकों को जितनी जल्दी हो सके इन्हें नियमित करते हुए इन्हे पक्की नौकरी दी जाए जिससे रोजगार सेवकों को अपना परिवार चलाने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। कहा कि जब से ग्राम पंचायत चुनाव हुए है तब से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रोजगार सेवकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। कोई ग्राम प्रधान रोजगार सेवक के हाथ से मनरेगा के मस्टर रोल छीन लेता है तो कोई रोजगार सेवक पर दबाब बनाकर मनरेगा के मजदूरों की दिहाड़ी अपनी मर्जी से लिखने को कहता है। इन्ही सब वजह से रोजगार सेवकों का आए दिन ग्राम पंचायतों में विवाद बढ़ रहा है। इसे रोजगार सेवक संघ कतई बर्दाश्त नही करेगा। इसमें अधिकारियों को दखल देकर रोजगार सेवकों की समस्याओं को हल कराना चाहिए जिससे ग्राम पंचायतों में रोजगार सेवक मनरेगा में सही ढंग से काम करा सके और मनरेगा योजना में पात्र गाव के लोगो को काम मिलता रहे। इस बैठक में मोहित चौहान, मोहम्मद अली, राजपाल सिंह आदि रोजगार सेवक शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी