मुरादाबाद नगर न‍िगम का सैन‍िटाइजेशन अभियान जारी, अभी 10 टन सोडियम हाइपो क्लोराइड मौजूद

कोरोना की दूसरी लहर की चेन तोड़ने को शहर में कराए जा रहे सैनिटाइजेशन को लेकर सोडियम हाइपो क्लोराइड की जानकारी ली गई। सोडियम हाइपो क्लोराइड का उपयोग सैन‍िटाजेशन में क‍िया जाता है। ऐसे में इसकी उपलब्‍धता को लेकर चर्चा की गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:34 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:34 AM (IST)
मुरादाबाद नगर न‍िगम का सैन‍िटाइजेशन अभियान जारी, अभी 10 टन सोडियम हाइपो क्लोराइड मौजूद
सोडियम हाइपो क्लोराइड का उपयोग सैन‍िटाजेशन में क‍िया जाता है।

मुरादाबाद। कोरोना की दूसरी लहर की चेन तोड़ने को शहर में कराए जा रहे सैनिटाइजेशन को लेकर सोडियम हाइपो क्लोराइड की जानकारी ली गई। सोडियम हाइपो क्लोराइड का उपयोग सैन‍िटाजेशन में क‍िया जाता है। 

नगर निगम के पास 10 टन सोडियम हाइपो क्लोराइड उपलब्ध है। जीएम जलकल ने बताया कि सोडियम हाइपो क्लोराइड की खरीदारी के लिए टेंडर निकाले जा चुके हैं। शीघ्र ही इसकी आपूर्ति मिल जाएगी। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में कई कर्मचारी व लिपिक कोरोना संक्रमित हैं, जिससे सूचनाओं के संकलन में दिक्कत की बात सामने आई। इस पर राजस्व विभाग के कम्प्यूटर आपरेटर व कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग में लगाने के निर्देश अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह को दिए गए। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त गंभीर सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा अजय वर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक दिलशाद हसन, गोदाम प्रभारी सुनील कुमार समेत सभी सफाई निरीक्षक मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त शहर में सैनिटाइज करने को टीमें निकलीं। शहर से करीब विशेष सफाई अभियान चलाकर 362 टन कूड़ा उठाया गया।

chat bot
आपका साथी