Gangajal Sprinkling Case : हवालात में गुजरी सपा नेता की रात, सीएम की जनसभा के बाद क‍िया था गंगाजल का छि‍ड़काव

Sambhal Gangajal Sprinkling Case सपा नेता बुधवार की पूरी रात कोतवाली की हवालात में रहे और उसके बाद अगले ही दिन न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। बहजोई पुलिस अब अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 02:39 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 02:39 PM (IST)
Gangajal Sprinkling Case : हवालात में गुजरी सपा नेता की रात, सीएम की जनसभा के बाद क‍िया था गंगाजल का छि‍ड़काव
सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा सम्‍भल के कैला देवी धाम पर की गई सभा के अगले दिन गंगा जल छिड़कने के मामले में गिरफ्तार किए गए सपा नेता को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।

बता दें कि सीएम योगी के द्वारा 21 सितंबर को कैलादेवी पर की गई जनसभा के बाद 22 सितंबर को सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव भावेश यादव अपने कई साथियों के साथ सभा स्थल पर जाकर गंगाजल से छिड़काव किए। आरोप है कि उसके द्वारा इस दौरान सीएम को लेकर अमर्यादित आचरण किया गया। धार्मिक उन्माद फैलाने जैसे कृत्य किए गए। इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए भावेश यादव को नामजद करते हुए 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किया। भावेश को गिरफ्तार कर लिया गया। सपा नेता बुधवार की पूरी रात बहजोई कोतवाली की हवालात में रहे और उसके बाद अगले ही दिन न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। बहजोई पुलिस अब अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सकता है।

कैला देवी के जिस स्थान पर सीएम के द्वारा सभा की गई थी, वहां पर एक सपा नेता के द्वारा गंगाजल का छिड़काव का सीएम के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग और धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसी टिप्पणी की गई। इस संबंध में वीडियो का संज्ञान लेते हुए उसे नामजद करते हुए आठ से 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

चक्रेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक, सम्भल।

रात से ही ह‍िरासत में : पुलिस ने सपा नेता को बुधवार की रात को ही हिरासत में ले लिया था और उसे पूरी रात बहजोई कोतवाली के हवालात में रखा गया। इस दौरान रात्रि में ही समाजवादी पार्टी के कई नेता थाने पहुंचे थे, जहां उन्होंने पुलिस पर सपाइयों का उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया था। कई वरिष्ठ नेताओं ने उसे छुड़ाने या थाने से जमानत दिलाने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस अपनी कार्रवाई में लगी रही और निरोधात्मक कार्रवाई समेत आइपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था।

chat bot
आपका साथी