Sambhal coronavirus news : जिले में 12 नए मरीज मिले तो 39 स्वस्थ होकर लौटे घर

एंटीजन किट से 1193 की हुई जांच सभी निगेटिव। विभाग ने ली राहत की सांस। उतर रहा कोरोना का ग्राफ।1824 की आई जांच रिपोर्ट महज 12 में संक्रमण की पुष्टि 1612 की रिपोर्ट हुई निगेटिव। पहले की तुलना में कम मिल रहे मरीज।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:45 PM (IST)
Sambhal coronavirus news : जिले में 12 नए मरीज मिले तो 39 स्वस्थ होकर लौटे घर
जिले में 12 नए मरीज मिले तो 39 स्वस्थ होकर लौटे घर।

सम्भल, जेएनएन। कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है। गुरुवार को आई 1824 की जांच रिपोर्ट में महज 12 ही संक्रमण के केस निकले जबकि 1612 निगेटिव निकले। इसमें एंटीजन के जरिए 1193 लोगों की जांच की गई थी। इसमें सभी के सभी निगेटिव निकले। इसके अलावा कोरोना पर 39 लोगों ने विजय पाई।

हालांकि जनपद में कुल केस की संख्या 2135 पहुंच गई है लेकिन सक्रिय केस महज 201 ही बचे हैं। आई रिपोर्ट में बहजोई के सबसे ज्यादा पांच केस हैं। बहजोई के भोजपुर में कोरोना संक्रमण के चार केस सामने आए हैं जबकि मुराब टोला का एक केस है। सम्भल के खान सराय का एक केस, यारा फर्टिलाइजर का एक केस, हजरतनगर गढी के दो केस, हसनपुर, नाहरठेर तथा भारतल के एक एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई। नए केस के साथ ही 39 लोग स्वस्थ भी हुए। सही होने वालों में कोविड अस्पताल बहमन जहरा से 14, टीएमयू से 14 तथा अन्य अस्पताल से एक तथा होम आइसोलेशन से 10 लोग स्वस्थ हो गए। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।

योग व दवा के जरिए हरा रहे कोरोना वायरस को 

उधर कोरोना अस्पताल सिरसी में डॉ. नीरज शर्मा की टीम योग और दवा के जरिए कोरोना से लड़ने में जुटी है। सुबह के समय मरीजों को योग के साथ उन्हें व्यायाम भी कराया जा रहा है। सुबह से शाम नियमित चेकअप के अलावा टीम मरीजों के साथ घुलमिलकर उन्हें मानसिक रूप से मजबूत कर रही है ताकी कोरोना से जल्द से जल्द जीत हासिल की जा सके।

chat bot
आपका साथी