Sambhal coronavirus news update : केरल और गोवा से लौटे दो व्यक्ति समेत तीन संक्रमित

Sambhal coronavirus news update रविवार को मिली 352 रिपोर्ट में से तीन पॉजिटिव 130 निगेटिव और 219 प्रतीक्षा सूची में। अब तक कुल 384 केसों में से 310 हो चुके है स्वस्थ।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:49 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 08:49 PM (IST)
Sambhal coronavirus news update : केरल और गोवा से लौटे दो व्यक्ति समेत तीन संक्रमित
Sambhal coronavirus news update : केरल और गोवा से लौटे दो व्यक्ति समेत तीन संक्रमित

सम्भल, जेएनएन। रविवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक तीन लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस रिपोर्ट के मुताबिक एक युवक तेलंगाना तो दूसरा केरल से वापस लौटा था। जबकि तीसरा युवक दो दिन पूर्व पहले मिले संक्रमित व्यक्ति का पड़ोसी है। इकसे साथ ही विभाग की टीम ने शनिवार को मिली संक्रमित महिला के संपर्क वाले 22 लोगों को सैंपङ्क्षलग के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया।

स्वास्थ्य विभाग को रविवार को लैब से 352 रिपोर्ट मिली, जिसमें से तीन लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस रिपोर्ट के मुताबिक सरायतरीन निवासी युवक हैदराबाद के तेलंगाना से वापस आया और सीधे जिला अस्पताल पहुंच गया था। जहां से उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। इस प्रकार ब्लाक पवांसा के गांव ईसापुर मूसापुर निवासी केरल के उडुप्पी में हेयर कटिंग सैलून की दुकान चलाने वाला युवक भी अस्पताल पहुंच गया था। उसका सैंपल भी शुक्रवार को जांच के लिए भेजा गया था।

वही दूसरी तरफ सरायतरीन के मुहल्ला पन्नीगिरान निवासी एक युवक के एक जुलाई को संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से युवक के संपर्क में आने वाले पड़ोसी व परिवार के लोगों की सैंपङ्क्षलग कराई गई थी। इस सैंपलिंग की रिपोर्ट रविवार को लैब से विभाग को मिली, जिसमें पड़ोस में ही रहने वाले युवक के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। यह युवक पास के ही एक इंटर कालेज का छात्र है। रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग की टीम संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों का डाटा एकत्र करने लगी।

शनिवार को हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन निवासी एक गर्भवती महिला के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद रविवार को चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र के मुहल्ला कोटला में पहुंची और महिला के संपर्क में आने वाले परिवार व पड़ोसी के 22 लोगों को चिह्नित करते हुए उन्हें सैंपल के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया।

chat bot
आपका साथी