Sambhal coronavirus news: जिले में मिले 20 कोरोना संक्रमित, 25 हुए स्वस्थ

Sambhal coronavirus news सम्‍भल में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं।बहजोई में क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाही ट्रू-नेट से मिला संक्रमित।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:15 PM (IST)
Sambhal coronavirus news: जिले में मिले 20 कोरोना संक्रमित, 25 हुए स्वस्थ
Sambhal coronavirus news: जिले में मिले 20 कोरोना संक्रमित, 25 हुए स्वस्थ

सम्भल। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 20 नए कोरोना संक्रमितों के साथ 25 लोगों के स्वस्थ होने की पुष्टि हुई। विभाग की ओर से ट्रू-नेट जांच के दौरान क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाही के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस प्रकार जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2030 हो गई है, जिसमें 248 एक्टिव केस व 1750 स्वस्थ हो चुके है। शनिवार की देर शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 20 नए कोरोना केस के साथ 25 लोगों के स्वस्थ होने की पुष्टि की गई। इस पुष्टि के बाद अब जिले में संक्रमितो की संख्या बढ़कर 2030 पहुंच गई है, जिसमें से एक्टिव केसों की संख्यां 248 व 1750 लोग स्वस्थ हो चुके है।

विभाग की ओर से नोडल अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक आरटीपीसीआर टेस्ट से लैब द्वारा नौ लोग संक्रमित मिले है, जिसमें छह सम्भल व तीन चन्दौसी के है। वही ट्रू-नेट मशीन से जांच में बहजोई के चार व सम्भल के दो लोग संक्रमित मिले। बहजोई में मिले संक्रमितों में से एक क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिस कर्मी है। एंटीजन किट से जांच के दौरान सम्भल में चार व चन्दौसी में एक व्यक्ति संक्रमित मिला। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 122981 टेस्ट हो चुके है। शुक्रवार को हुए 2044 टेस्ट में से 20 पॉजिटिव व 2024 निगेटिव मिले।

chat bot
आपका साथी