मुरादाबाद में सखी वन स्टाॅप सेंटर का 15 अगस्त को होगा उद्घाटन, प्रताड़ित महिलाओं को म‍िलेगी सहायता

महिला एवं बाल विकास कल्याण भारत मंत्रालय द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर योजना के तहत प्रताड़ित महिलाओं को पुलिस सहायता चिकित्सीय सहायता कानूनी सलाह मनोविज्ञान-सामाजिक परामर्श एवं अस्थायी आश्रय प्रदान क‍िया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:23 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:23 AM (IST)
मुरादाबाद में सखी वन स्टाॅप सेंटर का 15 अगस्त को होगा उद्घाटन, प्रताड़ित महिलाओं को म‍िलेगी सहायता
अस्थायी आश्रय प्रदान करने के ल‍िए एकल विंडो के रूप में क‍िया जाना है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित योजना के तहत लाकड़ी फाजलपुर में निर्मित सखी वन स्टॉप सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया। उक्त कार्य महिला एवं बाल विकास कल्याण भारत मंत्रालय द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर योजना के तहत प्रताड़ित महिलाओं को पुलिस सहायता, चिकित्सीय सहायता कानूनी सलाह, मनोविज्ञान-सामाजिक परामर्श एवं अस्थायी आश्रय प्रदान करने के ल‍िए एकल विंडो के रूप में क‍िया जाना है।

इसकी स्वीकृत लागत 48.69 लाख रुपये है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 15 अगस्त को भवन का लोकार्पण किये जाने के दृष्टिगत सभी कार्य समय से पूरे कर लिए जाएं। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता, प्रांतीय खंड लोनिवि, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गर्भवती मह‍िलाओं को म‍िली राहत : उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्षा सुलोचना मौर्य नेतृत्व में मिशन प्रेरणा व ई- पाठशाला पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जिसमें बेसिक शिक्षा मंत्री ने गर्भवती व दिव्यांग महिला शिक्षिकाओं की ड्यूटी बीएलओ में न लगाने तथा सभी शिक्षकों का स्वास्थ्य बीमा कराने की घोषणा की। मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमा तिवारी ने बताया कि संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा मंत्री ,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी, भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा,सीएमएस स्कूल लखनऊ के संरक्षक जगदीश गांधी, खंड शिक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष व महामंत्री ने शिरकत की। बताया कि संगोष्ठी का मुख्य विषय मिशन प्रेरणा व ई-पाठशाला से बेसिक स्कूलों की अध्यापन शैली में आए सकारात्मक परिवर्तनों पर सबका ध्यानाकर्षण करना था। बताया कि शिक्षामंत्री ने शिक्षामित्रों के लंबित मानदेय के शीघ्र भुगतान करने को कहा। कार्यक्रम में मुरादाबाद मंडल से मण्डल अध्यक्ष डॉ. ऋतु त्यागी, मंडल महामंत्री शालिनी सक्सेना के नेतृत्व तथा जिला अमरोहा से जिला अध्यक्ष सविता आर्या, जिला महामंत्री कोमल, जिला मीडिया प्रभारी शालिनी आर्या ने संगोष्ठी में प्रतिनिधित्व किया। 

chat bot
आपका साथी