लूट की घटनाओं का पर्दाफाश, दो आरोपित गिरफ्तार

मुरादाबाद जेएनएन डिलारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दिनदहाड़े लूट की घटनाओं का पर्दाफाश कर आरोपितों को गिरफतार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:15 PM (IST)
लूट की घटनाओं का पर्दाफाश, दो आरोपित गिरफ्तार
लूट की घटनाओं का पर्दाफाश, दो आरोपित गिरफ्तार

मुरादाबाद, जेएनएन : डिलारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दिनदहाड़े लूट की घटनाओं का पर्दाफाश कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लूटे हुए मोबाइल भी बरामद कर लिया।

घटना 16 सितंबर की है। गाव बुधनपुर निवासी ई-रिक्शा चालक नासिर अपना रिक्शा लेकर करणपुर को जा रहे थे। गाव जुल ढकिया के पास दो शातिर अपराधी ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गाव गोपीवाला निवासी सेबू पुत्र अशरफ, नफीस पुत्र एहसान ने रिक्शा रुकवा कर चालक से किसी से बात करने को लेकर रिक्शा चालक से मोबाइल फोन ले लिया। थोड़ी दूर साथ साथ चलते रहे। इसके बाद दोनों शातिर लुटेरे बाइक की गति तेज कर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर डिलारी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद 22 सितंबर की दोपहर थाना भोजपुर क्षेत्र के गाव अकबरपुर निवासी उम्र जान पुत्र अब्दुल नवी ई-रिक्शा चालक डिलारी को जा रहे थे। रास्ते में गाव मानपुर तगा वाला के पास दोनों शातिर बदमाश ई-रिक्शा चालक से किसी से बात करने के लिए मोबाइल फोन ले लिया। कुछ दूर साथ चलते रहे। उसके बाद मोटरसाइकिल पर बैठकर शातिर अपराधी फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की घटनाएं होने पर पुलिस की नींद उड़ गई। जगह-जगह पुलिस ने छापेमारी करनी शुरू कर दी। 24 सितंबर को डिलारी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की और दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटे हुए पाच मोबाइल, एक हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की। शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का का सीओ डा. अनूप यादव ने उत्साहवर्धन किया।

chat bot
आपका साथी