रेलवे के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा का परिणाम 15 जनवरी को आएगा, यहां जानें कब होगी फाइनल परीक्षा

RRB Railway Group D Exam 2021 रेलवे भर्ती बोर्ड चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा का परिणाम अगले साल 15 जनवरी को घोषित करेगा। वर्ष 2019 मेंं मांगे गए आवेदन की सात चरण में परीक्षा हुई थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा नहीं कराई जा सकी थी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:36 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:39 PM (IST)
रेलवे के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा का परिणाम 15 जनवरी को आएगा, यहां जानें कब होगी फाइनल परीक्षा
RRB Group D 2021 Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड चेयरमैन ने जारी किया पत्र, अंतिम भर्ती परीक्षा 14-18 फरवरी तक

मुरादाबाद, जेएनएन। RRB Railway Group D Exam 2021 : रेलवे भर्ती बोर्ड चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा का परिणाम अगले साल 15 जनवरी को घोषित करेगा। वर्ष 2019 मेंं मांगे गए आवेदन की सात चरण में परीक्षा कराने का भर्ती बोर्ड ने निर्णय लिया था। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा नहीं कराई जा सकी थी। बाद में कोरोना संक्रमण कम होने पर परीक्षा सात चरण में कराई गई थी। जिसमें अंतिम परीक्षा अगले साल यानी वर्ष 2022 में 14 से 18 फरवरी के बीच कराई जाएगी। भर्ती का फाइनल परिणाम जून तक घोषित कर नियुक्त पत्र जारी किए गए जाएंगे। इस बाबत रेलवे भर्ती बोर्ड ने आदेश जारी कर दिए हैं।

गैंगमैन, ट्रैक मैन अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भर्ती के लिए वर्ष 2019 में आवेदन मांग गए थे।इसके तहत देश भर में 30 हजार से अधिक कर्मचारियों को भर्ती किया जाना था। जिसमें मुरादाबाद रेल मंडल में तीन सौ कर्मचारी को भेजा जाना है। लेकिन उस समय कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा नहीं कराई जा सकी थी। कोरोना संक्रमण के कारण रेलवे भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। संक्रमण कम होने के बाद 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा सात चरण में कराई गई थी। जिसमें पहले चरण की परीक्षा का परिणाम 15 जनवरी 2022 को घोषित किया जाएगा। इस बाबत मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के माध्यम से रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष ने सूचना जारी की है।

जिसमें कहा है कि प्रथम चरण की परीक्षा का परिणाम 15 जनवरी तक घोषित किए जाएंगे। इसमें सफल उम्मीदवारों की अंतिम परीक्षा 14 से 18 फरवरी 2022 को ली जाएगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते प्रभाव के कारण यदि कोरोना संक्रमण फैलता है तो अंतिम चरण की परीक्षा की तारीख बढ़ाई जा सकती है। यह परीक्षा भी कम्प्यूटर आधारित यानी आनलाइन होगी। परीक्षा का फाइनल परिणाम जून तक घोषित कर नियुक्त पत्र जारी किया जाना प्रस्तावित है।

chat bot
आपका साथी