Republic Day 2021 : मुरादाबाद नगर निगम में ध्वजारोहण, कोरोना वारियर्स को मिला सम्मान

Republic Day 2021 Celebration Programme in Moradabad मुरादाबाद नगर न‍िगम में कोरोना वारियर्स कर्मचारी जेई किशन लाल और सफाई निरीक्षक विजय पाल सम्मानित क‍िए गए। महापौर विनोद अग्रवाल ने फहराया ध्वज। कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त ने कोराना काल में नगर निगम की उपलब्धियों का बखान क‍िया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 10:22 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 10:22 AM (IST)
Republic Day 2021 : मुरादाबाद नगर निगम में ध्वजारोहण, कोरोना वारियर्स को मिला सम्मान
मुरादाबाद नगर न‍िगम में ध्‍वजारोहण करते महापौर और नगर आयुक्‍त। जागरण

मुरादाबाद, जेएनएन। Republic Day 2021 Celebration Programme in Moradabad। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम में मुख्य अतिथि एवं महापौर विनोद अग्रवाल ने नगर आयुक्त संजय चौहान के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया। महापौर विनोद अग्रवाल ने कोरोना वारियर्स सफाई कर्मचारियों की कर्मठता को सलाम किया।

इस दौरान महापौर ने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी जान खतरे में डालकर कंटेनमेंट जोन से लेकर क्वारंटाइन सेंटर से संक्रमित कूड़ा उठाने व सैनिटाइजेशन करने का काम किया। इसल‍िए ये कोरोना वारियर्स सम्मान के हकदार हैं। महापौर ने 78 सफाई कर्मचारियों, जय किशन लाल और सफाई निरीक्षक विजयपाल को सम्मानित किया। जेई किशन लाल ने लॉकडाउन के दौरान 24 मार्च से 24 जून तक अपनी ड्यूटी को अच्छी तरह अंजाम दिया। प्रवासियों को दौड़-दौड़ तक भोजन पहुंचाया, सड़कों पर भिखारियों को भी भोजन बांटा। किशनलाल ने तीन महीने में एक लाख 11,000 भोजन के पैकेट गरीबों तक पहुंचाए। 800 और शाम को 700 भोजन के पैकेट मलिन बस्तियों, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, क्वारंटाइन सेंटर समेत जरूरतमंदों को खाना पहुंचाया। सफाई निरीक्षक विजय पाल ने ट्रंंचिंग ग्राउंड में कोरोना संक्रमित कूड़ा कोविड-19 नियमों के तहत डिस्पोजल कराने में मेहनत की। कोरोना पाजिटिव निकलने वाले क्षेत्रों को सैनिटाइज करने में सुबह से शाम तक जुटे रहे। नगर आयुक्त संजय चौहान ने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मियों समेत सभी स्टाफ ने शहर को साफ सुथरा बनाने से लेकर कंटेनमेंट जोन को सील करने, शुद्ध पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने से लेकर गरीबों में भोजन बांटने और शेल्टर होम में शरण देने में जो जिम्मेदारी निभाई उसका मैं कायल हूं। कोरोना काल में जो व्यवस्थाएं थीं, उसे शासन ने भी सराहा था। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त गंभीर सिंह, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त द्वितीय दीपशिखा पांडे समेत नगर निगम का सभी स्टाफ मौजूद रहा। 

chat bot
आपका साथी