रामपुर में अवैध खनन, फंसी पट्टी कला की ग्राम प्रधान, रिपोर्ट दर्ज

सरकारी जमीन से अवैध खनन कराने के मामले में प्रधान सहित आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

By Edited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:20 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:20 PM (IST)
रामपुर में अवैध खनन, फंसी पट्टी कला की ग्राम प्रधान, रिपोर्ट दर्ज
रामपुर में अवैध खनन, फंसी पट्टी कला की ग्राम प्रधान, रिपोर्ट दर्ज

रामपुर। विकास कार्यों में घपलेबाजी के आरोप में फंसी पटटीकलां की महिला प्रधान की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही हैं। अब जिलाधिकारी के आदेश पर उन पर अवैध खनन के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस रिपोर्ट में में उनके साथ सात अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं।

पिछले वर्ष उद्यान विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार ¨सह ने एसडीएम को जांच कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए थे। इस पर एसडीएम ने उद्यान विभाग व ग्राम पंचायत की 360 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त करवाते हुए आधा दर्जन कब्जाधारकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसके बाद उक्त जमीन को ग्राम प्रधान फूलजहां की सुपुर्दगी में दे दिया गया था। उधर प्रधान ने खनन माफियाओं से मिल कर सरकारी जमीन पर बड़े पैमाने पर खनन कर उसे खुर्द बुर्द कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने जांच करवाई तो सच्चाई सामने आ गई। इस पर डीएम ने एसडीएम प्रेम प्रकाश तिवारी को अवैध खनन की रिपोर्ट दर्ज करवा रिकवरी करने के निर्देश दिए। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान फूलजहां के साथ इकबाल हुसैन, इरफान अली, तसलीम, हारुन, लियाकत, उत्तराखंड के काशीपुर निवासी मनजीत ¨सह व बल¨वदर ¨सह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली प्रभारी रुम ¨सह बघेल ने बताया कि सरकारी जमीन से अवैध खनन कराने के मामले में प्रधान सहित आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी