युवक की हत्या के मामले में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, भाई ने कहा-रुपये हड़पने के ल‍िए रची गई थी साज‍िश

सतनाम सिंह ने अपने परिवार वालों से घर के हिस्से बंटवारे में मिले आठ लाख रुपये अपने साले सुरजीत सिंह व सास बलविंदर कौर को दिए थे तथा दो लाख रुपये साढ़ू सरवन सिंह को दिए थे। जब अपने रुपये वापस मांगने शुरू की तो व‍िवाद बढ़ने लगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 01:12 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 01:12 PM (IST)
युवक की हत्या के मामले में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, भाई ने कहा-रुपये हड़पने के ल‍िए रची गई थी साज‍िश
ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

मुरादाबाद, जागरण संवादाता। रामपुर के मसवासी  क्षेत्र के ग्राम रहमतगंज में आठ अक्टूबर को राजू आर्य के गन्ने के खेत में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था। इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर स्वार कोतवाली पुलिस ने मृतक के ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

गौरतलब है कि आठ अक्टूबर की दोपहर खेत पर काम कर रहे लोगों ने रहमतगंज निवासी राजू आर्य के गन्ने के खेत में एक सिख युवक का शव पड़ा मिला था। ग्रामीणों ने युवक की शिनाख्त सतनाम सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी पसियापुरा थाना बिलासपुर के रूप में की थी। सतनाम सिंह पुत्र कश्मीर सिंह की शादी 12 साल पहले हरजिंदर कौर पुत्री गुरवचन सिंह निवासी बुढ़िया फार्म (उत्तराखंड) के साथ हुई थी। इसके नौ वर्ष का बेटा दीप सिंह भी है। हरजिंदर कौर बेटे को लेकर पंजाब गई हुई थी। घटना की सूचना मृतक के ससुरालियों को हुई तो सास बलविंदर कौर और साला सुरजीत सिंह मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव के पास से देशी शराब का भरा क्वार्टर, कीटनाशक दवाई की खाली शीशी और कीटनाशक दवाई का भरा हुआ पैकेट बरामद किया था। घटना को लेकर मृतक सतनाम सिंह के ससुराल पक्ष के लोग मौत का कारण आत्महत्या बता रहे थे। वहीं मृतक सतनाम सिंह के भाई लखविंदर सिंह उर्फ लाडी ने मृतक भाई के साले सुरजीत सिंह, सास बलविंदर कौर उर्फ बिंदो, साली कमलजीत कौर उर्फ बब्बू व साढ़ू सरवन सिंह उर्फ शम्मा के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया था। लखविंदर सिंह लाडी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मृतक सतनाम सिंह ने अपने परिवार वालों से घर के हिस्से बंटवारे में मिले आठ लाख रुपये अपने साले सुरजीत सिंह व सास बलविंदर कौर को दिए थे तथा दो लाख रुपये साढ़ू सरवन सिंह को दिए थे। जब सतनाम सिंह ने अपने रुपये वापस मांगना शुरू किए तो ससुराली आए दिन सतनाम सिंह से झगड़ा करने लगे। आरोप है कि रुपये वापस न देने पड़ें, इसके चलते साले सुरजीत सिंह, सास बलविंदर कौर, साढ़ू सरवन सिंह व साली कमलजीत कौर ने योजना बनाकर सतनाम सिंह की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक सतनाम सिंह के भाई की तहरीर के आधार पर चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

chat bot
आपका साथी