जयंती पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद

मुरादाबाद जेएनएन कुंदरकी नगर व ग्रामीण अंचलों में संचालित शैक्षणिक संस्थानों में रविवार को शिक्षक दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 06:23 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 06:26 PM (IST)
जयंती पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद
जयंती पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद

मुरादाबाद, जेएनएन : कुंदरकी नगर व ग्रामीण अंचलों में संचालित शैक्षणिक संस्थानों में रविवार को हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धा सुमन अíपत कर उनके उत्कृष्ट कार्यो पर प्रकाश डालकर छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।

मदन स्वरूप इंटर कालेज हरियाना, किसान पब्लिक इंटर कालेज, एवरग्रीन इंटर कालेज, कुंदरकी इंटर कालेज, जेएलएम इंटर कालेज, ज्वाली राम इंटर कालेज जैतपुर पट्टी, राजकीय कन्या इंटर कालेज आदि में प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया। उधर, राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य कंचन वर्मा ने कहा कि भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में हर वर्ष पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। उधर, मदन स्वरूप इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षक ही विद्याíथयों के जीवनकाल में उजाला लाता है। बच्चे देश का भविष्य होते हैं। अच्छे शिक्षक का कर्तव्य है कि बच्चों को स्वस्थ वातावरण दें, जिससे उनका कल्पनात्मक व रचनात्मक क्षमता का विकास हो सके। इस मौके पर राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य कंचन वर्मा, स्नेह लता, डॉ.पूजा किरण, अनुज्ञा भारती, मनीषा सक्सेना, ऋतु सक्सेना, लक्ष्मी रानी, शशि बाला, नीरू तिवारी, एजाज हैदर, सोनू, गंगाराम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी