Indian Railways : रेल यात्र‍ियों को राहत, तीन मार्च से चलेगी श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस

Moradabad Railway Division अगर आप ऊना हिमाचल ट्रेन से सफर करते हैं तो अब उसका नाम पूर्णागिरि दैनिक जनशताब्दी एक्सप्रेस के नाम से याद कर लीजिए। इसी तरह गढ़वाल एक्सप्रेस का नाम श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस कर दिया गया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 05:15 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:15 PM (IST)
Indian Railways : रेल यात्र‍ियों को राहत, तीन मार्च से चलेगी श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस
दो ट्रेनों के बदले नाम, ऊना हुई पूर्णागिरि एक्सप्रेस तो गढ़वाल की होगी श्री सिद्धबली से पहचान।

मुरादाबाद। अगर, आप ऊना हिमाचल ट्रेन से सफर करते हैं तो अब उसका नाम पूर्णागिरि दैनिक जनशताब्दी एक्सप्रेस के नाम से याद कर लीजिए। इसी तरह गढ़वाल एक्सप्रेस का नाम श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस कर दिया गया है। दोनों ही ट्रेनों का संचालन शुरू करने की तैयारी है। ऊना यानी पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शन‍िवार से शुरू कर द‍िया गया। 

कोरोना के कारण बंद किए गए ट्रेनों के संचालन के बाद कुछ ट्रेनों को चलाने की तैयारी है। मगर, विभाग द्वारा इन ट्रेनों के नाम में भी परिवर्तन कर द‍िए गए हैं। दिल्ली से टनकपुर तक जानी वाली ऊना-हिमाचल यानी पूर्णागिरि दैनिक जनशताब्दी एक्सप्रेस को शनिवार से शुरू कर द‍िया गया। अमरोहा के गजरौला में भी इसका ठहराव होगा। फिलहाल इस ट्रेन में रिजर्वेशन वाले यात्री ही सफर कर सकेंगे। ऐसे ही तीन मार्च से गढ़वाल एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी है, अब इसका नाम श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस कर दिया गया है। इसके लिए स्टेशनों पर तैयारी भी चल रही हैं। स्टेशन अधीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को पूर्णागिरि दैनिक जनशताब्दी एक्सप्रेस जो पहले ऊना हिमाचल के नाम से जानी जाती थी। उसका संचालन शुरू कर द‍िया गया। उधर, वाणिज्य निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेनों के संचालन के लिए तैयारी की जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी