दुर्गा पूजा पंडालों में नवमी पूजन पर बंगाली समाज में उल्लास

रविवार को दुर्गा पूजा पर नवमी पूजन विधि विधान से हुआ। कन्याओं को जिवाने के बाद पुष्पांजलि हुई। इसमें बंगाली समाज के लोगों ने हाथ में फूल लेकर दुर्गा मां से प्रार्थना की। कोरोना के खात्मे को मां का आह्वान किया गया।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:58 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 03:58 PM (IST)
दुर्गा पूजा पंडालों में नवमी पूजन पर बंगाली समाज में उल्लास
दुर्गा पूजा पंडालों में नवमी पूजन पर बंगाली समाज में उल्लास

मुरादाबाद, जेएनएन। रविवार को दुर्गा पूजा पर नवमी पूजन विधि विधान से हुआ। कन्याओं को जिवाने के बाद पुष्पांजलि हुई। इसमें बंगाली समाज के लोगों ने हाथ में फूल लेकर दुर्गा मां से प्रार्थना की। कोरोना के खात्मे को मां का आह्वान किया गया। दोपहर को समिति के लोगों ने भंडारे के रूप में प्रसाद ग्रहण किया। कालीबाड़ी मंदिर, मनोरंजन सदन और लाइनपार के साईं सेलिब्रेशन में दुर्गा पूजा के पंडाल सजे हैं। इनमें चार दिनों से दुर्गा पूजा की जा रही है। तीनों ही पंडालों में सुबह नवमी पूजन के साथ पुष्पांजलि हुई और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत धुनुचि नृत्य होगा। धुनुचि नृत्य में महिला, पुरुष और बच्चों ने धमाल मचाया। अध्यक्ष एके मित्रा ने बताया कि नवमी पूजन कांशीराम नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर में पंडित गौरी शंकर भट्टाचार्य ने कराया। तत्पश्चात पुष्पांजलि के दौरान फूलों से मां की आराधना की गई। लाइनपार स्थित साईं सेलिब्रेशन में सजे दुर्गा पूजा पंडाल में सुबह पुष्पांजलि हुई। इसमें हाथ में फूल लेकर मां से परिवार व देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत धुनुचि नृत्य प्रमुखता से होगा। इस दौरान महासचिव डॉ.पीके विश्वास, सहदेव मंडल, विभास टीकाधार, तुषार विश्वास समेत अन्य मौजूद रहे। मनोरंजन सदन में भी चौथे दिन दुर्गा पूजा पर नवमी पूजन हुआ। बिना दुर्गा मां की मूर्ति के इस बार देवी के रूप में कलश की स्थापना करके पूजा की जा रही है। कोरोना के कारण यहां पर शारीरिक दूरी का अच्छी तरह पालन हो रहा है। भंडारा भी मनोरंजन भवन में स्थगित रहा। पंडित आनंद माेहन घोष ने विधि पूर्वक पूजन कराया। इस मौके पर देवाशीष भट्टाचार्य, असीत बनर्जी, अरुण भट्टाचार्य, सजल गुप्ता, अरुण कुटटू समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी