मुरादाबाद में बारिश का 20 साल का टूटा रिकार्ड, जानिये दो दिन में कितनी हो गई बारिश

Rain in Moradabad दो दिन से लगातार हो रही बारिश से हर ओर आफत जलभराव से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा रविवार व सोमवार को 180 मिमी बारिश हुई है। सोमवार को 97 मिमी बारिश हुई जबकि एक दिन पहले रविवार को 80 मिमी बारिश हुई थी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:30 AM (IST)
मुरादाबाद में बारिश का 20 साल का टूटा रिकार्ड, जानिये दो दिन में कितनी हो गई बारिश
सोमवार को 97 मिमी बारिश हुई, मंगलवार को भी बारिश की संभावना

मुरादाबाद, जेएनएन। Rain in Moradabad : दो दिन से लगातार हो रही बारिश से हर ओर आफत, जलभराव से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा रविवार व सोमवार को 180 मिमी बारिश हुई है। दूसरे दिन सोमवार को 97 मिमी बारिश हुई जबकि एक दिन पहले रविवार को 80 मिमी बारिश हुई थी। अक्टूबर में दो दिन में बीस साल का रिकार्ड टूट गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तीसरे दिन मंगलवार को भी करीब 25 से 30 मिमी बारिश होगी। तीसरे दिन हल्की बारिश के बाद चौथे दिन आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी मौसम विशेषज्ञ कर रहे हैं।

बंगाल की खाड़ी में जवाद तूफान का प्रभाव बना हुआ था। इस तूफान से नमी उत्तर भारत तक पहुंची, इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ बना। दोनों ने मिलकर बादलों में नमी को बढ़ाने का काम किया और तेज बारिश के रूप लिया। जिससे जनजीवन पर बुरा प्रभाव डाला है। चौथे दिन आसमान साफ होने के बाद ही जनजीवन पटरी पर लौट पाएगा। बेमौसम बारिश की स्थित बीते दस सालों में बनी है। पिछले वर्षों में बेमौसम बारिश मामूली रूप से होती थी। मानसून 15 सितंबर के बाद विदाई की ओर माना जाता है, लेकिन अबकी बार तो बेमौसम बारिश कई बार हो चुकी है।

बारिश से प्रदूषण की काली छाया पूरी तरह साफः बेमौसम बारिश के कारण धीरे-धीरे बढ़ता प्रदूषण का स्तर और भी नीचे आ गया है। एक दिन पहले 175 एक्यूआइ था। लेकिन, सोमवार को आधा रह गया। सोमवार को शाम पांच बजे 83 एक्यूआइ दर्ज किया गया। यही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई और शहर प्रदूषण से बाहर हो गए हैं। गाजियाबाद में रविवार को 300 एक्यूआइ था लेकिन, सोमवार को चौथाई रह गया। करीब 45 एक्यूआइ दर्ज किया गया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रदूषण

मुरादाबाद 85

गाजियाबाद 45

मुजफ्फरनगर 58

मेरठ 50

नोएडा 45

ग्रेटर नोएडा 38

बागपत 26

बुलंदशहर 38

आगरा 28

कानुपर 35

chat bot
आपका साथी