Ration Distribution in Moradabad : ज‍िले में अब फ्री में नहीं मिलेगा राशन, देेने होंगे इतने रुपये, यहां पढ़ें ड‍िटेल

Ration distribution in Moradabad नई व्यवस्था के बाद प्रथम चरण का राशन फ्री में मिलेगा जबकि दूसरे चरण में दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल मिलेगा। एक यूनिट पर तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 03:50 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 03:50 PM (IST)
Ration Distribution in Moradabad : ज‍िले में अब फ्री में नहीं मिलेगा राशन, देेने होंगे इतने रुपये, यहां पढ़ें ड‍िटेल
अंत्‍योदय कार्ड धारकों को तीन किलो म‍िलेगी चीनी।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Ration distribution in Moradabad : अब राशनकार्ड धारकों को आधे माह का खाद्यान्न फ्री में मिलेगा और आधे माह का खाद्यान्न रियायती दर पर खरीदना पड़ेगा। जिले में मंगलवार से राशन वितरण शुरू हो चुका है। अंत्‍योदय कार्ड धारकों को रियायती दर पर तीन किलो चीनी भी दी जाएगी। 

कोरोना संक्रमण के बाद केंद्र सरकार ने माह में दो बार खाद्यान्न वितरण करने के आदेश द‍िए थे। केंद्र व प्रदेश सरकार ने मिलकर दोनों बार फ्री में खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था की थी। प्रदेश सरकार ने अब फ्री में राशन वितरण की व्यवस्था समाप्त कर दी है। नई व्यवस्था के बाद प्रथम चरण का राशन फ्री में मिलेगा, जबकि दूसरे चरण में दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल मिलेगा। एक यूनिट पर तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया जाएगा। दूसरे चरण का राशन वितरण जिले में 30 सितंबर तक किया जाएगा। राशन कार्ड धारकों को इस बार गेहूं व चावल की कीमत देनी पड़ेगी। प्रदेश सरकार ने अंत्‍योदय कार्ड धारकों को 18 रुपये प्रति किलो की दर से तीन किलो चीनी म‍िलेगी। जिले में 30 हजार अंत्‍योदय कार्ड धारक हैं। गैर अंत्‍योदय कार्ड धारकों की संख्या 5.35 लाख है। इन्‍हें केवल गेहूं व चावल ही मिलेगा। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि दूसरे चरण का राशन वितरण शुरू हो चुका है। कार्ड धारकों को इस बार दो रुपये किलो गेहूं व तीन रुपये किलो चावल दिया जाएगा। अंत्‍योदय कार्ड धारकों को 18 रुपये किलो की दर से तीन किलो चीनी का वितरण किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें :-

शादी के ल‍िए अजीब फरमाइश, बारात‍ियों के ल‍िए मांगी प्रत‍िबंंधित मांस की दावत, इन्‍कार पर तोड़ द‍िया र‍िश्‍ता

सम्‍भल में असदुद्दीन ओवैसी के पोस्‍टर पर व‍िवाद, ल‍िखा-गाज‍ियों की धरती, भाजपाई बोले-नहीं बदल सकता इत‍िहास

PM Modi Focus on Railways : प्रधानमंत्री की न‍िगरानी में हो रहे रेलवे के ये चार कार्य, रोजाना भेजी जा रही र‍िपोर्ट

Todays Horoscope 23 September 2021 : कन्‍या राश‍ि के लोगों को आज हो सकता है आर्थिक नुकसान, यहां पढ़ें आज का राश‍िफल

सांसद आजम खां को झटका, बेटे अब्दुल्ला की याचिका सुप्रीम कोर्ट से भी खार‍िज, फिर कोर्ट जाएंगे नवेद

chat bot
आपका साथी