Rampur Station Yard Interlocking : आज से मुरादाबाद नहीं आएंगी 25 ट्रेनें, कई बदले मार्ग से चलेंगी, देखें सूची

Rampur Station Yard Interlocking सोमवार से ही रानीखेत समेत चार ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया था। दूसरे चरण का काम 22 से 24 सितंबर तक किया जाना है। इस दौरान ट्रेनों का संचालन किया जाना कठिन हो जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:55 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:55 AM (IST)
Rampur Station Yard Interlocking : आज से मुरादाबाद नहीं आएंगी 25 ट्रेनें, कई बदले मार्ग से चलेंगी, देखें सूची
रामपुर यार्ड में आज से शुरू हो जाएगी इंटरलाकिंग।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Rampur Station Yard Interlocking : रामपुर स्टेशन के यार्ड का आज से इंटरलाकिंग का काम शुरू हो जाएगा। इसी के साथ ही 22 से 24 सितंबर तक 25 ट्रेनें मुरादाबाद नहीं आएंगी। इससे यात्र‍ियों को कुछ द‍िनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेल प्रशासन ने इसकी सूचना यात्रियों को भेजनी शुरू कर दी है।

रामपुर स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन करने के लिए अभी मैनुअल सिस्टम लगा हुआ है। इससे ट्रेनों का संचालन करने में अधिक समय लगता है। इसके स्थान पर आधुनिक सिस्टम लगाने के लिए दो चरणों में काम किया जा रहा है। प्रथम चरण में सोमवार व मंगलवार को प्री इंटरलाकिंग का काम शुरू किया गया था। इसके कारण सोमवार से ही रानीखेत समेत चार ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया था। दूसरे चरण का काम 22 से 24 सितंबर तक किया जाना है। इस दौरान ट्रेनों का संचालन किया जाना कठिन हो जाएगा। इसके कारण 12 ट्रेनों को निरस्त कर किया जाएगा और 13 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

22 सितंबर से 24 सितंबर तक निरस्त ट्रेनें : अप व डाउन कांठगोदाम-नई दिल्ली एक्सप्रेस, अप व डाउन रामनगर मुरादाबाद पैसेंजर, अप व डाउन दिल्ली-कांठगोदाम संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अप व डाउन नौचंदी एक्सप्रेस, अप व डाउन महामना एक्सप्रेस, अप व डाउन काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस।

22 से 24 सितंबर तक बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें : 

अप व डाउन नई दिल्ली शताब्दी, लालकुआ- काशीपुर-कटघर होकर।

अप व डाउन काशीपुर-देहरादून एक्सप्रेस : लालकुआ- काशीपुर-कटघर होकर।

अप व डाउन हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस : लालकुआ-बरेली होकर।

डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस : बरेली कैंट-चन्दौसी होकर।

हावड़ा- देहरादून कुंभ एक्सप्रेस : बरेली कैंट-चन्दौसी होकर।

दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस : गाजियाबाद-कानपुर- लखनऊ होकर।

गाजीपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस : गाजियाबाद-कानपुर- लखनऊ होकर।

अप व डाउन वाराणसी-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस : गाजियाबाद-कानपुर- लखनऊ होकर।

अप व डाउन ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस : गाजियाबाद-कानपुर- लखनऊ होकर।

कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस : सहारनपुर-मेरठ-खर्जा-कानपुर होकर।

योगनगरी- प्रयाग एक्सप्रेस : चन्दौसी-अलीगढ़- होकर।

बीच रास्ते में रुक कर चलेंगी ये ट्रेनें :  नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 22 से 24 सितंबर तक, लागगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 22 से 23 तक, अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस 22 सितंबर को। 

chat bot
आपका साथी