Rampur Hunar Haat : बॉलीवुड गायक विनोद राठौर ने गीतों से बांधा समां, देर रात तक लुत्‍फ उठाते रहे लोग

Rampur Hunar Haat रामपुर में हुनर हाट के मंच पर आए बालीवुड गायक विनोद राठौर ने अपने गाए गीतों को सुनाकर शहरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अपने एक-एक कर कई हिट गाने सुनाए जिस पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:08 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:08 AM (IST)
Rampur Hunar Haat : बॉलीवुड गायक विनोद राठौर ने गीतों से बांधा समां, देर रात तक लुत्‍फ उठाते रहे लोग
तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Rampur Hunar Haat : रामपुर में  हुनर हाट के मंच पर आए बालीवुड गायक विनोद राठौर ने अपने गाए गीतों को सुनाकर शहरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अपने एक-एक कर कई हिट गाने सुनाए, जिस पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा। देर रात तक उनका कार्यक्रम चला। उन्हें सुनने के लिए की काफी भीड़ जुटी। पंडाल पूरा खचाखच भर गया।

पनवड़िया नुमाइश मैदान में केंद्र सरकार की ओर से आयोजित हुनर हाट में रोजाना रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रविवार रात आठ बजे हुनर हाट के मंच पर फिल्मी गायक विनौद राठौर पहुंचे। उन्हें देखने के लिए लोग पहले से वहां जमा थे। उनके मंच पर आते ही पंडाल में तालियां बजने लगीं। उन्होंने मंच पर आते ही कहा कि चांद तारों की रात आई है, हमको मुंबई से रामपुर वालों की चाहत खींच लाई है। मुझे तो कुछ जताना नहीं आता मुझे तो कुछ बताना नहीं आता। लेकिन, इस गीत के जरिए बताऊंगा कि आपसे कितनी मोहब्बत करता हूं। इसके बाद उन्होंने बाजीगर फिल्म के अपने कई सुपरहिट गाने सुनाए। इनमें छुपाना भी नहीं आता जताना नहीं आता हमें तुमसे मोहब्बत है बताना भी नहीं आता, किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने, ऐ मेरे हमसफर आदि शामिल रहे। इसके अलावा दीवाना फिल्म का गाना ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी, प्रेमग्रंथ फिल्म का गाना दिल देने की रूत आई, मुन्नाभाई एमबीबीएस फिल्म का गीत एम बोले तो मास्टर आदि सुनाया। खलनायक फिल्म के अपने सुपर हिट गाने नायक नहीं खलनायक हूं मैं सुनकर पंडाल में सीटियां बजने लगीं। उन्होंने कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला और तथा नीले नीले अंबर पर चांद जब आए, फूल बरसाए हमको तरसाए गीत सुनाकर श्रोताओं को मदहोश कर दिया।

यह भी पढ़ें :-

Dengue in Moradabad : नवाबपुरा में डेंगू से आशा कार्यकर्ता की मौत, जिले में अब तक जा चुकी छह लोगों की जान

Azam Khan News : सांसद आजम खां के मुकदमे निचली अदालत में चलाए जाने की याचिका पर फैसला आज

घट रहा गंगा का जलस्तर, गांवों में बढ़ रहीं संक्रामक बीमार‍ियां, ग्रामीण इलाकों में नहीं पहुंच रही स्‍वास्‍थ्‍य टीम

chat bot
आपका साथी