Rampur Coronavirus News : रामपुर में काेराेना संक्रमण से दो महिलाओं की मौत, नौ पाजिटिव मिले

Rampur Coronavirus News रामपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर अभी लापरवाही करना महंगा पड़ सकता है। कोरोना ने फिर दो महिलाओं की जान ले ली। इसके अलावा जिले में नौ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमित ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 08:20 PM (IST)
Rampur Coronavirus News : रामपुर में काेराेना संक्रमण से दो महिलाओं की मौत, नौ पाजिटिव मिले
Rampur Coronavirus News : रामपुर में काेराेना संक्रमण से दो महिलाओं की मौत

मुरादाबाद, जेएनएन। Rampur Coronavirus News : रामपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर अभी लापरवाही करना महंगा पड़ सकता है। कोरोना ने फिर दो महिलाओं की जान ले ली। इसके अलावा जिले में नौ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमित ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं। जिले में कोरोना संक्रमण का असर कम होने लगा है। मरीज कम मिल रहे हैं। इसके चलते लोग लापरवाही कर रहे हैं।

यह लापरवाही उन्हें भारी पड़ सकती है, क्योंकि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। जिला अस्पताल के एल-टू हास्पिटल में भर्ती दो महिला मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। इनमें एक 26 वर्षीय महिला गंज कोतवाली क्षेत्र के पुराना गंज की रहने वाली थीं, जबकि दूसरी 55 साल की महिला टांडा थाना क्षेत्र के ग्राम खजुआ खेड़ा मझरा लखमन नगला की रहने वाली थी। दोनों का एल-टू हास्पिटल में उपचार चल रहा था।

उधर, गुरुवार को मिली रिपोर्ट में जिले में नौ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें पांच आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट में पाजिटिव मिले हैं, जबकि चार प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट में संक्रमित आए हैं। एंटीजन जांच में कोई भी व्यक्ति पाजिटिव नहीं मिला है। 1640 लोगों की एंटीजन जांच कराई गई थी। सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव यादव ने बताया कि 17 पुराने मरीज ठीक हो गए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 रह गई है।

chat bot
आपका साथी