Coronavirus News : ब‍िना मास्‍क पहने वाहनों में तेल भर रहे थे पेट्रोल पंप कर्मी, मैनेजर और कर्मचार‍ियों पर जुर्माना

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने को मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। बावजूद इसके लोग मास्क नहीं पहन रहे। रामपुर में नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र ने क्षेत्र का भ्रमण किया तो कई लोग बिना मास्क के घूमते मिले।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:36 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:36 AM (IST)
Coronavirus News : ब‍िना मास्‍क पहने वाहनों में तेल भर रहे थे पेट्रोल पंप कर्मी, मैनेजर और कर्मचार‍ियों पर जुर्माना
पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी ब‍िना मास्‍क के ही काम कर रहे थे।

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने को मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। बावजूद इसके लोग मास्क नहीं पहन रहे। रामपुर में नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र ने क्षेत्र का भ्रमण किया तो कई लोग बिना मास्क के घूमते मिले। उन्होंने सभी पर जुर्माना डाला। पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी ब‍िना मास्‍क के ही काम कर रहे थे।

नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि भ्रमण के दौरान वह बिलासपुर गेट स्थित पेट्रोल पंप पर भी गए। इस पेट्रोल पंप की किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो जिलाधिकारी को भेजकर शिकायत की गई थी। वीडियो में पंप के कर्मचारी बिना मास्क पहने काम कर रहे थे। इस पर पेट्रोल पंप को चेक किया। शिकायत सही पाई गई। इस पर दो कर्मचारियों के साथ-साथ पेट्रोल पंप मैनेजर के विरुद्ध भी 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा अन्य पेट्रोल पंप ट्रैक्टर एजेंसी, बाइक एजेंसी समेत विभिन्न दुकानों को चेक किया गया। यहां पर मास्क का प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासनिक स्तर से गंभीरता पूर्वक कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए प्रशासनिक प्रयासों के साथ-साथ आमजन की सकारात्मक भागीदारी और सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। आमजन से अपेक्षा है कि वे अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर न निकलें और यदि निकले तो मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। सैनिटाइजर और फिजिकल डिस्टेंसिंग के महत्व को भी समझें। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, अधिशासी अधिकारी और थाना प्रभारी आदि द्वारा भी मास्क का प्रयोग न करने वालों पर सख्ती करते हुए उनके विरुद्ध जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें :-

दो बाल‍िकाओं के माच‍िस के खेल में झोपड़ी में लगी आग, ज‍िंंदा जल गया नौ महीने का मासूम

Amroha Panchayat Election 2021 : बीडीसी प्रत्‍याशी कढ़ाई स‍िंबल का करती रहीं प्रचार, बैलेट पेपर में न‍िशान न‍िकला अंगूठी

Moradabad Today Horoscope : आज पर‍िवार में रहेगा खुशी का माहौल, हो सकती है धन की प्राप्ति, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

chat bot
आपका साथी