Coronavirus news : कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर निगरानी समिति उपलब्ध कराएगी दवाएं

जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने डीएम के निर्देश पर रामपुर के विकास खंड मिलक के ग्राम भैसोड़ी परम एवं पटिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांव में कराए जा रहे साफ-सफाई सैनिटाइजेशन एवं फागिंग का जायजा लिया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 02:12 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 02:12 PM (IST)
Coronavirus news : कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर निगरानी समिति उपलब्ध कराएगी दवाएं
साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन एवं फागिंग का जायजा लिया।

मुरादाबाद। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने डीएम के निर्देश पर रामपुर के विकास खंड मिलक के ग्राम भैसोड़ी, परम एवं पटिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांव में कराए जा रहे साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन एवं फागिंग का जायजा लिया।

निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव में लोग अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर बिल्कुल न निकले। मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण सामने आते हैं तो निगरानी समितियां उन्हें मेडिसिन किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। आवश्यकता के अनुसार आरआरटी के माध्यम से उनकी कोविड-19 जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में निगरानी समितियों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए निगरानी समिति के सदस्य अपनी जिम्मेदारी का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करें।

chat bot
आपका साथी