Rampur coronavirus news : स्टाफ नर्स और लैब टेक्नीशियन समेत 79 कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमितोंं की संख्या 3884 पहुंच गई है। इनमें 3085 ठीक हो चुके हैं जबकि 39 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 760 सक्रिय मरीज हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 05:49 PM (IST)
Rampur coronavirus news : स्टाफ नर्स और लैब टेक्नीशियन समेत 79 कोरोना पॉजिटिव
Rampur coronavirus news : स्टाफ नर्स और लैब टेक्नीशियन समेत 79 कोरोना पॉजिटिव

रामपुर। जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब फिर 79 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें स्वास्थ्य कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके अलावा एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल की मैनेजर भी संक्रमित हुई हैं। इसी स्कूल वाइस प्रिंसीपल भी पहले से संक्रमित हैं। राहत की बात यह है कि 115 पुराने मरीज अब ठीक हो चुके हैं। उन्हें घर भेज दिया है। इसके अलावा 516 आशंकितों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि चार सितंबर को लैब में भेजे सेंपल की रिपोर्ट सोमवार काे मिली। इसमें 38 पॉजिटिव हैं। एक दिन पहले हुए एंटीजन की जांच रिपोर्ट में भी 38 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है। इसके साथ ही दो ट्रूनेट मशीन और एक प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आया है। इस तरह एक दिन में 79 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में जिला महिला अस्पताल की नर्स और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदनगर के लैब टेक्निशयन शामिल हैं। इसके अलावा शहर के पोस्ट ऑफिस कालोनी, शक्तिपुरम, गायत्रीपुरम, चाह इंछाराम, बीपी कालोनी, रामनाथ कालोनी, मक्का मिल, शिवापुरम कालोनी, कृष्णा कालोनी टैक्सी स्टैंड्, गंगापुर आवास विकास कालाेनी, साईं विहार, कृष्णा विहार, विष्णु विहार, इंद्रप्रस्थ कालोनी, अजीतपुर, मुहल्ला अंगूरो वाली मस्जिद, अस्तबल कैंप, पीपल टोला, घेर मियां खां, बाजार नसरुल्ला खां, इंदिरा कालोनी, खारी कुआं, लक्ष्मीनगर, मछली बाजार, चूना वाला फाटक मिस्टन गंज, मुहल्ला खजान खां का कुआं में भी संक्रमित मिले हैं। 

chat bot
आपका साथी