Rampur coronavirus news : जिले में मिले 68 कोरोना पॉजिटिव, 356 आशंकितों की रिपोर्ट निगेटिव

Rampur coronavirus news रामपुर में लगातार कोरोना वायरस का प्रसार बढ़ रहा है। इसकी वजह से रोजाना काफी तादाद में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:18 PM (IST)
Rampur coronavirus news : जिले में मिले 68 कोरोना पॉजिटिव, 356 आशंकितों की रिपोर्ट निगेटिव
Rampur coronavirus news : जिले में मिले 68 कोरोना पॉजिटिव, 356 आशंकितों की रिपोर्ट निगेटिव

रामपुर। जिले में कोरोना के 68 नए मरीज मिले हैं। इनमें दो स्टेट बैंक के कर्मचारी हैं, जबकि एक-एक कर्मचारी एचसीआरसी और बेग अस्पताल का है। राहत की बात यह है कि 356 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और 47 पुराने मरीजों को ठीक होने पर घर भेज दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि 10 और 11 अगस्त को लखनऊ जांच के लिए भेजे सेंपल की रिपोर्ट शुक्रवार को मिली है। इनमें 356 निगेटिव हैं। 41 पॉजिटिव हैं। गुरुवार को एंटीजन टेस्ट कराए गए थे। इसकी रिपोर्ट भी आई है। इसमें 23 पॉजिटिव मिले हैं। दो दिन पहले जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से हुई जांच में भी चार लोग पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमितों में साईं विहार कालोनी के सात, विष्णु विहार कालोनी के तीन, गोधी बिलासपुर के तीन और रोरा कला के चार हैं। इसके अलावा शिव विहार, कृष्णा विहार, रफत कालोनी, विकास नगर, ज्वालानगर नई कालोनी, सिंह कालोनी बिलासपुर, बीपी कालोनी, अशोक विहार, पुराना गंज, पहाड़ी गेट, चक स्वार, जटपुरा, डिस्टलरी कालोनी आदि शामिल है। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1808 पहुंच गई है। इनमें 1348 ठीक हो चुके हैं, जबकि 21 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 439 सक्रिय मरीज हैं।

chat bot
आपका साथी