Rampur coronavirus news : रामपुर में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव, 535 की रिपोर्ट निगेटिव

Rampur coronavirus news मुरादाबाद मंडल के रामपुर में भी लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। हालांकि अब रिकवरी रेट भी पहले से ज्‍यादा हो चुकी है। रविवार को केवल 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:31 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:31 PM (IST)
Rampur coronavirus news : रामपुर में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव, 535 की रिपोर्ट निगेटिव
रामपुर में रविवार को मिले 17 कोरोना पॉजिटिव।

रामपुर। जिले में कोरोना का असर अब कम होने लगा है। मरीज कम मिल रहे हैं, जबकि रिकवरी दर बढ़ती जा रही है। रविवार को आई रिपोर्ट में भी मात्र 17 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 535 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा 16 और मरीज ठीक हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि 24 सितंबर को भेजे सेंपल की जांच रिपोर्ट मिली है, जिसमें 535 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है। सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट में आठ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ट्रूनेट मशीन और प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट में दो लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इस तरह एक दिन में 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। संक्रमितों में दो पटेेलनगर बिलासपुर के हैं। इसके अलावा बबूरा, मुहल्ला हकीमान शाहबाद, ग्राम पसियापुरा सिविल लाइंस, शाहबाद रोड, खेमपुर, ताशका मझरा स्थित वृद्ध आश्रम, सीआरपीएफ, शहर के मुहल्ला बारादरी महमूद खां, शिव विहार कालोनी ज्वालानगर, नया सागरपुर, मुहल्ला कटरा जलालुद्दीन, शतुरखाना, बीपी कालोनी, बेरियान मुहल्ले के लाेग हैं। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितोंं की संख्या 4673 पहुंच गई है। इनमें 4402 ठीक हो चुके हैं, जबकि 46 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 225 सक्रिय मरीज हैं। 

chat bot
आपका साथी