आज दोपहर बाद बंद होगा रामगंगा पुल, डायवर्ट रहेगा रूट Moradabad News

इस दौरान शहर से निकलने वाले वाहन हनुमान मूर्ति से पंडित नंगला बाइपास होते हुए हाईवे को जाएंगे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 07:30 AM (IST)
आज दोपहर बाद बंद होगा रामगंगा पुल, डायवर्ट रहेगा रूट Moradabad News
आज दोपहर बाद बंद होगा रामगंगा पुल, डायवर्ट रहेगा रूट Moradabad News

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद।  लोक निर्माण विभाग की सुस्ती से रामगंगा पुल से वाहनों का रूट डायवर्जन लागू नहीं हो सका। अब शनिवार दोपहर से पुल को बंद करने की तैयारी है। 29 मार्च तक इस पुल से वाहनों का आना-जाना बंद रहेगा। इस दौरान शहर से निकलने वाले वाहन हनुमान मूर्ति से पंडित नंगला बाइपास होते हुए हाईवे को जाएंगे।

विभाग की सूचना के मद्देनजर यातायात पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए। उधर, विभाग के अफसर मौके से गायब मिले। अलबत्ता हनुमान मूर्ति के नजदीक रोड के बायीं ओर और रामपुर दोराहा के पास विभाग की ओर से संकेतक लगवाए गए हैं। 

इस दौरान पुल बंद होने को लेकर लोगों को अलर्ट किया गया। जबकि विभाग ने शुक्रवार की सुबह के दस बजे से पुल बंद होने का एलान किया था।

रामगंगा पुल बंद होने पर ऐसे गुजरेंगे वाहन 

मुरादाबाद-रामपुर मार्ग : मुरादाबाद शहर से हनुमान मूर्ति- दायीं ओर पंडित नंगला बाइपास-कोहिनूर तिराहा-एनएच-टू बाइपास 

मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग :

शहर से हरिद्वार-देहरादून मार्ग कांठ रोड-कॉसमॉस अस्पताल से पहले दांयें-बाइपास(भाग 11)-धारकनगला होते हुए टिहरी मार्ग 

सुबह की बरसात की वजह से रोड ब्लाक नहीं हो पाया। इसलिए शनिवार को दिन के 11 बजे से रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। तैयारी अधूरी होने की वजह से पुल बंद नहीं हो पाया।

प्रदीप कुमार, सहायक अभियंता (लोनिवि)

chat bot
आपका साथी