मुरादाबाद में सांसद आजम खां की रिहाई के लिए उठाई आवाज, शहर में निकाला मशाल जुलूस

महानगर समाजवादी पार्टी की ओर से जामा मस्जिद चौराहे पर जुटे कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान नारेबाजी करते हुए मांग की गई कि सांसद आजम खां को रिहा क‍िया जाए। उत्‍पीड़न बंद करने की मांग की गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:47 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:47 AM (IST)
मुरादाबाद में सांसद आजम खां की रिहाई के लिए उठाई आवाज, शहर में निकाला मशाल जुलूस
बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की मांग की गई।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। महानगर समाजवादी पार्टी की ओर से जामा मस्जिद चौराहे पर जुटे कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान नारेबाजी करते हुए मांग की गई कि सांसद आजम खां को रिहा क‍िया जाए। इसके साथ ही बिजली कटौती, वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों का उत्पीड़न बंद करने, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की मांग की गई।

मशाल जुलूस जामा मस्जिद से मुगलपुरा थाना, राजकीय इंटर कालेज, मंडी चौक, अमरोहा गेट, चौमुखापुल, टाउन हॉल होकर शहर कोतवाली पहुंचकर ज्ञापन दिया। इसमें महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू, पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अतहर हुसैन अंसारी, धर्मेन्द्र यादव, हाजी अकरम खान, यूसुफ खलीफा, लुकमान खान, कैसर कुद्दुसी, रईस अहमद, तारिफ मलिक, जहीर आलम, हारून सैफी आदि कार्यकर्ता रहे। 

आजम की र‍िहाई के ल‍िए प्रदर्शन : रामपुर के बिलासपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने सांसद आजम खां को रिहा करने की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार पर बदले की भावना से कार्य किए जाने का आरोप लगाया। मौलाना नईम खां ने कहा कि राज्य सरकार सांसद आजम खां व उनके परिवार के साथ आतंकवादियों जैसा सुलूक कर रही हैं। कहा कि डेढ़ वर्ष से सीतापुर की जेल में बंद आजम खां के साथ प्रदेश सरकार ज्‍यादती कर रही है। बदले की भावना के चलते उन पर एवं उनके परिवार पर भाजपा द्वारा अत्याचार किए जा रहें हैं। हद तो तब हो गई, जब इलाज के नाम पर भी पूर्व मंत्री व उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है। कहा कि भाजपा जितने चाहें जुल्म कर ले, लेकिन वो दिन भी दूर नही जब जनता उनसे कुर्सी छीनकर सड़क पर लाकर खड़ा कर देगी। जनता इस सरकार को पूरी तर से समझ चुकी है। इस अवसर पर मोहम्म्द अलीम खां, फईम खां, सगीर अहमद, अख्तर अली, अहमद नबी, हाफिज जमील, हरपाल सिंह, संजय यादव, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी