रामपुर में कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई के ल‍िए उठाई आवाज

मंडल का रामपुर ज‍िला कोरोना मुक्त हो चुका है। बावजूद इसके कुछ लोग कोरोना पाजिटिव मिलने की अफवाह फैला रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर एक व्यक्ति ने ग्रीनवुड स्कूल के बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की अफवाह फैलाई गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:30 PM (IST)
रामपुर में कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई के ल‍िए उठाई आवाज
बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की अफवाह फैलाई गई।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। मंडल का रामपुर ज‍िला कोरोना मुक्त हो चुका है। बावजूद इसके कुछ लोग कोरोना पाजिटिव मिलने की अफवाह फैला रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर एक व्यक्ति ने ग्रीनवुड स्कूल के बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की अफवाह फैलाई गई। इसकी जानकारी पर स्कूल प्रबंधन ने नाराजगी जताई है।

स्कूल प्रबंधक शाहिद खां ने इस संबंध में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर बताया है कि व्यापार मंडल सदस्यता वाट्सएप ग्रुप पर एक व्यक्ति ने ब्रेकिंग न्यूज लिखकर स्कूल के चार बच्चों के कोरोना पाजिटिव होने की अफवाह फैलाई है। इससे स्कूल के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में भय का माहौल पैदा हो गया है। ऐसी पोस्ट डालकर भय का माहौल बनाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी जरूरी है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई को आदेश कर दिए हैं।

chat bot
आपका साथी