राष्ट्रीय राजमार्ग को गड्ढा मुक्त कराने की उठाई माग

मुरादाबाद जेएनएन डिलारी क्षेत्र में रामपुर दोराहे से ठाकुरद्वारा तक राष्ट्रीय राजमार्ग टूट फूट गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 06:18 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 06:18 PM (IST)
राष्ट्रीय राजमार्ग को गड्ढा मुक्त कराने की उठाई माग
राष्ट्रीय राजमार्ग को गड्ढा मुक्त कराने की उठाई माग

मुरादाबाद, जेएनएन : डिलारी क्षेत्र में रामपुर दोराहे से ठाकुरद्वारा तक राष्ट्रीय राजमार्ग टूट फूट गया है। लगभग 45 किलोमीटर सड़क गड्ढों में तब्दील होने से क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

उत्तराखंड को जोड़ने वाली इस सड़क से लोग पर्यटक स्थल जिम कार्बेट पार्क नैनीताल आदि को जाते हैं। सड़क खस्ताहाल होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सरकार की कल्याणकारी योजना गड्ढा मुक्त योजना के तहत सभी क्षेत्रवासियों ने अधिशासी अभियंता प्रातीय खंड लोक निर्माण विभाग से सड़क को गड्ढा मुक्त कराने की माग की है। लगभग पांच साल से राष्ट्रीय राजमार्ग टूटा फूटा पड़ा है। इसी सड़क से गुजर कर सासद, विधायक, डीएम, कमिश्नर, मंत्री आते-जाते हैं लेकिन खस्ताहाल सड़क की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। सड़क गड्ढा मुक्त होने से राहगीरों को कोई परेशानी नहीं होगी। दुर्घटनाएं कम हो जाएंगी।

विमल कुमार विश्नोई, क्षेत्रवासी सड़क टूटी होने के कारण वाहन धीमी गति से चलते हैं। इससे बच्चे विद्यालय में लेट पहुंचते हैं। बच्चों की पढ़ाई पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। सड़क गड्ढा मुक्त होने से वाहन समय से स्कूल पहुंचेंगे।

डा. सचिन कुमार गुप्ता, प्रबंधक, श्री साईं पब्लिक स्कूल टूटी फूटी सड़क होने के कारण व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है। अधिकतर क्षेत्रवासी मुरादाबाद काशीपुर से आयात निर्यात करते हैं। खस्ताहाल सड़क होने के कारण व्यापार में काफी नुकसान हो रहा है। सड़क गड्ढा मुक्त होने से व्यापारियों को लाभ होगा।

मंजूर अहमद, क्षेत्रवासी टूटी फूटी सड़क होने के कारण गंभीर अवस्था में मरीज समय पर शहरी अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं। गड्ढों में एंबुलेंस हिचकोले खाती चलती है। इसके चलते मरीज बिना उपचार के ही रास्ते में दम तोड़ देते हैं। सड़क गड्ढा मुक्त होने से मरीजों को समय पर उपचार मिल जाएगा।

अफजाल अहमद, क्षेत्रवासी

chat bot
आपका साथी