रेलवे यात्री दें ध्‍यान, नैनी जनशताब्दी समेत तीन ट्रेनें चार दिन तक नहीं चलेंगी

Train operations between Luxor-Haridwar रेलवे यात्रियों को चार द‍िनों तक परेशानी उठानी पड़ सकती है। दरअसल लक्सर-हरिद्वार रेल मार्ग पर रेलवे लाइन के ऊपर पुल का न‍िर्माण कराया जाना है इसकी वजह से इस मार्ग पर ट्रेन संचालन बंद रखा जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 03:12 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 03:12 PM (IST)
रेलवे यात्री दें ध्‍यान, नैनी जनशताब्दी समेत तीन ट्रेनें चार दिन तक नहीं चलेंगी
लिंक एक्सप्रेस को लक्सर तक चलाया जाएगा।

मुरादाबाद। Train operations between Luxor-Haridwar। लक्सर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संगठन की ओर से रेलवे लाइन के ऊपर पुल का निर्माण किया जाना है। इसके कारण नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें चार दिन तक नहीं चलेंगी। ऐसे में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

उत्तर रेलवे के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि एक्कड स्टेशन के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संगठन द्वारा हाईवे के पुल का निर्माण कराया जा रहा है। रेलवे के ऊपर पुल का ढांचा रखा जाना है। इस कार्य के लिए मंगलवार से 27 नवंबर तक सुबह सात बजे से दोपहर 1:30 बजे तक लक्सर-हरिद्वार के बीच रेल यातायात बंद रखा जाएगा। इसके कारण चार दिन तक नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस, काठगोदाम-देहरादून नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस और बाड़मेर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। जबकि देहरादून से प्रयाग जाने वाली लिंक एक्सप्रेस को लक्सर तक चलाया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी