देहरादून और अमृतसर की ओर जाने वाली 22 ट्रेन पांच दिन रहेंगी निरस्त, यहांं देखें निरस्त ट्रेनों की सूची

Indian Railway News हरिद्वार मार्ग की दोहरीकरण व लक्सर यार्ड के रिमाडलिंग का काम कराने के लिए देहरादून व अमृतसर मार्ग 25 से 29 अक्टूबर तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। जिसके चलते 22 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। 38 ट्रेनें बीच रास्ते तक चलाई जाएंगी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 03:28 PM (IST)
देहरादून और अमृतसर की ओर जाने वाली 22 ट्रेन पांच दिन रहेंगी निरस्त, यहांं देखें निरस्त ट्रेनों की सूची
दोहरीकरण व लक्सर यार्ड का 24 से आधुनिकीकरण का काम शुरू

मुरादाबाद, जेएनएन। Indian Railway News : हरिद्वार मार्ग की दोहरीकरण व लक्सर यार्ड के रिमाडलिंग का काम कराने के लिए देहरादून व अमृतसर मार्ग 25 से 29 अक्टूबर तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। जिसके चलते 22 ट्रेनों  को निरस्त किया गया है। 38 ट्रेनें बीच रास्ते तक और 13 ट्रेनें बदले मार्ग से चलाई जाएंगी। जनवरी में लक्सर के पास ऐथल से हरिद्वार तक रेल लाइन के दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है और ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। अभी ऐथल से लक्सर तक सात किलो मीटर का दोहरीकरण नहीं हो पाया है।

देश भर से हरिद्वार व देहरादून जाने वाली ट्रेनों को लक्सर तक आना होता है, यहां से लाइन बदल कर देहरादून या हरिद्वार के लिए ट्रेनें जाती है। लक्सर यार्ड का विकास नहीं होने से कई ट्रेनों का इंजन लक्सर स्टेशन पर बदलना पड़ता है। जिससे 27 किलो मीटर की दूरी तय करने में ट्रेनों को एक से डेढ़ घंटा समय लग जाता है। उत्तर रेलवे के निर्माण इकाई दोनों कार्य से 24 अक्टूबर से काम शुरू करने जा रहा है। 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक देहरादून, हरिद्वार, अमृतसर व लखनऊ जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। यह काम पूरा हो जाने के बाद हरिद्वार, देहरादून, योगनगरी के बीच ट्रेन संचालन आसान हो जाएगा।

25 से 29 तक निरस्त ट्रेनों की सूची

॰ अप व डाउन देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन कटरा-ऋषिकेश एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन काठगोदाम-देहरादून नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन बिकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन जोधपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन देहरादून-सहारनपुर एक्सप्रेस

बीच रास्ते से चलने वाली ट्रेनें

दिल्ली तक चलेगी

॰ अप व डाउन अहमदाबाद-योगनगरी एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन उदयपुर-योगनगरी एक्सप्रेस

सहारनपुर तक चलेगी

॰ अप व डाउन नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस

नजीबाद तक चलेगी

॰ अप व डाउन देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन प्रयाग-योगनगरी एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन देहरादून-सुवेदार गंज लिंक एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन काठगोदाम-दहेरादून एक्सप्रेस

निजामउद्दीन तक एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हरिद्वार एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन हरिद्वार-बलसाड एक्सप्रेस

लखनऊ तक चलेगी

॰ अप व डाउन देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन हावड़ा-योगनगरी दून एक्सप्रेस

अंबाला तक चलेगी

॰ अप व डाउन ऋषिकेश- बलसाड एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस

मरेठ तक चलेगी

॰ अप व डाउन बांद्रा-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस

मुरादाबाद तक चलेगी

॰ अप व डाउन देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस

बदले मार्ग से चलेगी

- मुरादाबाद-हापुड़-मेरठ-सहारनपुर होकर

॰ अप व डाउन लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन अमृतसर-तीनसुकिया एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन अमृतसर कोलकता दूर्गियाना एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन कोलकता-नागलडैम एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन गाजीपुर -कटरा एक्सप्रेस

अंबाला-गाजियाबाद-कानपुर होकर

॰ अप व डाउन वाराणसी-भटिंडा एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन वाराणसी-कटरा एक्सप्रेस

॰ अप व डाउन चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस एक्सप्रेस

chat bot
आपका साथी