फर्जी पत्र को लेकर रेलवे बोर्ड सतर्क

मुरादाबाद सोशल मीडिया पर इन दिनों रेलवे के फर्जी पत्र लगातार वायरल हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 02:30 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:30 AM (IST)
फर्जी पत्र को लेकर रेलवे बोर्ड सतर्क
फर्जी पत्र को लेकर रेलवे बोर्ड सतर्क

मुरादाबाद : सोशल मीडिया पर इन दिनों रेलवे के फर्जी पत्र लगातार वायरल हो रहे हैं। जिससे रेल कर्मचारी गुमराह हो रहे हैं। रेलवे बोर्ड ने पत्र जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर जारी पत्र होने वाले किसी भी प्रकार के पत्रों की पुष्टि कर लें, तभी सही मानें।

पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार फर्जी पत्र वायरल हो रहे हैं। कुछ दिन पहले सीनियर सेक्शन इंजीनियर व जूनियर इंजीनियर को हटाए जाने का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसके बाद तो रेल कर्मियों में बेचैनी फैल गई। रेलवे बोर्ड तक पत्र के बारे में जानकारी करना शुरू कर दी गई। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (आइआर) आरके सिन्हा ने सभी रेलवे अधिकारियों को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि मंगलवार सोशल मीडिया पर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पत्र फर्जी है। अधिकारियों से कहा है कि सोशल मीडिया पत्र के बारे में जानकारी करने कोई भी कर्मचारी आए तो मुख्यालय या बोर्ड स्तर से वार्ता कर पत्र की पुष्टि कर लें और कर्मियों को सही जानकारी दे।

chat bot
आपका साथी