रामपुर में नैनीताल हाईवे पर अतिक्रमण हटाने को पीडब्ल्यूडी ने लगाए गए लाल निशान

नैनीताल हाईवे किनारे अतिक्रमण का जल्द सफाया किया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। हाईवे किनारे जहां-जहां अतिक्रमण हैं वहां लाल निशान लगाए जा रहे हैं। अतिक्रमण करने वालों को तीन दिन का समय देते हुए अतिक्रमण खुद हटाने की हिदायत दी है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 12:46 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 12:46 PM (IST)
रामपुर में नैनीताल हाईवे पर अतिक्रमण हटाने को पीडब्ल्यूडी ने लगाए गए लाल निशान
रामपुर में नैनीताल हाईवे पर अतिक्रमण हटाने को पीडब्ल्यूडी ने लगाए गए लाल निशान

रामपुर, जेएनएन। नैनीताल हाईवे किनारे अतिक्रमण का जल्द सफाया किया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। हाईवे किनारे जहां-जहां अतिक्रमण हैं, वहां लाल निशान लगाए जा रहे हैं। अतिक्रमण करने वालों को तीन दिन का समय देते हुए अतिक्रमण खुद हटाने की हिदायत दी है। इस अवधि में यदि खुद अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सामान जब्त करने की चेतावनी दी है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से मुनादी भी कराई जा रही है। रिक्शा में लाउडस्पीकर लगाकर उद्घोषणा की जा रही है, जिसमें मालगोदाम तिराहे से लेकर जौहर अस्पताल तक अतिक्रमण को लाल निशान से चिन्हित करने की जानकारी दी जा रही है। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि हाईवे पर जगह-जगह अतिक्रमण किया गया है। सड़क किनारे लोगों ने बल्लियां, रेत, बजरी आदि डालकर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण करने वालों को तीन दिन का समय दिया है। इस दौरान यदि सामान नहीं हटाया गया तो विभाग द्वारा इसे जब्त कर लिया जाएगा। इसमें आने वाले खर्च को भी अतिक्रमण करने वालों से वसूला जाएगा।

chat bot
आपका साथी