Purchase of wheat in Moradabad : ज‍िले में ई-पॉप मशीन से हो रही गेहूं की खरीद, क‍िसानों को म‍िल रही सुविधा

गेहूं खरीद को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। ई-पॉप मशीन से गेहूं की खरीद शुरू होने लगी है। किसान शाकिर अली निवासी ग्राम सैदपुर चित्तू ने कुंदरकी के खाद्य विभाग के केंद्र पर ई-पाॅप मशीन से गेहूं की बिक्री की।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 04:14 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 04:14 PM (IST)
Purchase of wheat in Moradabad : ज‍िले में ई-पॉप मशीन से हो रही गेहूं की खरीद, क‍िसानों को म‍िल रही सुविधा
गेहूं खरीद को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। गेहूं खरीद को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। ई-पॉप मशीन से गेहूं की खरीद शुरू होने लगी है। किसान शाकिर अली निवासी ग्राम सैदपुर चित्तू ने कुंदरकी के खाद्य विभाग के केंद्र पर ई-पाॅप मशीन से गेहूं की बिक्री की। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित क‍िया जा रहा है।

आठ किसानों से अब तक 236 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। कृषि उत्पादन मंडी समिति के क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद शुरू हो गई है। केंद्र प्रभारी अर्चना शर्मा ने ई-पॉप मशीन के जरिए किसान की बायोमीट्रिक स्‍कैन‍िंंग करने के बाद सत्यापित किया। इसके बाद खरीद की दो पर्चियां निकलीं। इनमें से एक पर्ची किसान को दे दी गई। दूसरी रिकार्ड में रख ली गई है। खरीद की रियल टाइम भी फीड की गई है। सरकार की इस नई व्यवस्था से दलालों पर पूरी तरफ से प्रतिबंध लगेगा। गेहूं की खरीद में पारदर्शिता लाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। 

यह भी पढ़ें : 

भैंस चोरी का आरोप‍ित बोला-पुलिस कर्मियों से हैं मेरे गहरे संबंध, जांच के बाद चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मी निलंबित

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में म‍िले 115 कोरोना संक्रम‍ित, गंभीर होती जा रही है स्थित‍ि

Panchayat Election 2021 : गांव-गांव जनसंपर्क कर बड़े नेता मांग रहे वोट, पूर्व सांसद और विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर

Moradabad Today Horoscope : धन संग्रह और निवेश के लिए शुभ है आज का द‍िन, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

Panchayat Election 2021 : पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित तीन प्रत्याशियों पर मुकदमा, यहां पढ़ें क्‍या है मामला

chat bot
आपका साथी