मुरादाबाद में शकील हत्याकांड के आरोपितों को पकड़ने के लिए प्रदर्शन

मझोला थाना क्षेत्र में बीते छह दिसंबर को टेंपो चालक शकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोप‍ित को जेल भेज द‍िया था जबक‍ि दो मुख्‍य आरोप‍ित अभी भी फरार चल रहे हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 07:16 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 07:16 AM (IST)
मुरादाबाद में शकील हत्याकांड के आरोपितों को पकड़ने के लिए प्रदर्शन
स्वजनों और इलाके लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में बीते छह दिसंबर को टेंपो चालक शकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड के बाद एक आरोपित इशरत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपित प्रदीप प्रजापति और फिरोज अभी भी फरार चल रहे हैं। शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में पहुंचक मृतक के स्वजनों और इलाके लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।

कार्यालय के गेट में बैठकर लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाए कि पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार करने की जगह उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प भी हुई। लेकिन कार्यालय में मौजूद पुलिस कर्मियों ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तो प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस को तीन दिनों का अल्टीमेटम देने के बाद वापस लौट गए। इस दौरान मृतक का भाई हाजी मल्लू,तालिब के साथ इलाके लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी